कीचड़ भरे गड्ढे में बैठकर किया गया धरना प्रदर्शन हरदा विधायक डॉक्टर आरके दोगने द्वारा

 कीचड़ भरे गड्ढे में बैठकर किया गया धरना प्रदर्शन हरदा विधायक डॉक्टर आरके दोगने द्वारा

समय-सीमा में कार्य पूर्ण नहीं किया गया तो उनके द्वारा उग्र आंदोलन किया जावेगा

हरदा / हरदा विधायक डॉ. रामकिशोर दोगने द्वारा पूर्व में जिला प्रशासन को पत्र प्रेषित कर नेशनल हाईवे फोर-लेन सड़क मार्ग पर व्याप्त समस्याओं जैसे सड़क मार्ग पर जगह-जगह गड्डे हो गए है। जिसके कारण दुर्घटनाएँ हो रही है एवं सड़क मार्ग पर लम्बा जाम भी लगा रहता है। ठेकेदार द्वारा अनुचित प्रकार से कार्य किया जा रहा है साथ ही सर्विस रोड़ का निर्माण कार्य भी नही किया गया है। जिसके कारण क्षेत्रवासियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है परन्तु जिला प्रशासन और भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अधिकारियों द्वारा कोई कार्यवाही नही की गई। इस हेतु जनहित को दृष्टिगत रखते हुए हरदा विधायक डॉ. दोगने समस्त कांग्रेसजनों व क्षेत्रवासियों के साथ मिलकर नेशनल हाईवे फोर-लेन सड़क मार्ग पर ग्राम पीड़गांव (कोलवां) के पास कीचड़ भरे गड्डे में बैठकर सोये हुए प्रशासनिक अधिकारियों को नींद से जगाने के लिए धरना प्रदर्शन शुरू किया। जिससे तत्काल जिला प्रशासन हरकत में आया और भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग के प्रबंधक तकनिकी कृष्णेन्द्र द्विवेदी, हरदा तहसीलदार लवीना घाघरे सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी धरना स्थल पर पहुंचे और विधायक डॉ. दोगने को 02 दिवस में सड़क मार्ग पर हुए गड्डे भरने एवं माह दिसम्बर तक नेशनल हाईवे फोर-लेन सड़क मार्ग का कार्य पूर्ण करने का आश्वासन दिया। आश्वास के पश्चात हरदा विधायक डॉ. दोगने द्वारा धरना समाप्त किया गया एवं अधिकारियों से कहा गया यदि तय समय-सीमा में कार्य पूर्ण नहीं किया गया तो उनके द्वारा उग्र आंदोलन किया जावेगा साथ ही विधायक द्वारा यह भी कहा गया की बड़े दुर्भाग्य की बात है कि खातेगांव क्षेत्र से शिवराज सिंह चौहान और हरदा-बैतूल क्षेत्र में डी.डी. उईके जो कि केन्द्रीय मंत्री है इसके बाद भी नेशनल हाईवे के निर्माण कार्य में अधिकारियों और ठेकेदार द्वारा अनियमित्ता बरती जा रही है।

इस दौरान जिला कांग्रेस अध्यक्ष ओम पटेल, पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष लक्ष्मीनारायण पंवार, किसान कांग्रेस अध्यक्ष मोहन विश्नोई, विजय सूरमा, भागीरथ पटेल, अनिल सूरमा, सुरेंद्र विश्नोई, राजेश पटेल, दीपक सारण, जीतू सारण, रामचरण शिन्दे, सूरत सिंह राजपूत, कैलाश पटेल, राहुल जायसवाल, राकेश सूरमा, धर्मेन्द्र चौहान, अजय राजपूत, योगेश चौहान, राजू रिणवा, रामभरोस मुंडेल, रूपेश जाट, संजय अग्रवाल, शुभम आंजने, मंगेश भाई, राजेश सोनकर, पूनम यादव सहित समस्त कांग्रेसजन एवं क्षेत्रवासी उपस्थित थे।

Leave a Comment

What does "money" mean to you?
  • Add your answer