पीले सोने की कीमत 6000 रुपए प्रति क्विंटल किए जाने की मांग को लेकर किसानों ने ज्ञापन दिया
हरदा / मध्य प्रदेश का किसान सोयाबीन के रेट 6 हजार रुपये प्रति क्विंटल करने की मांग को लेकर गांव-गांव ज्ञापन दे रहे हैं सोयाबीन दाम को लेकर पंचायतों में ज्ञापन को मिल रहा भारी समर्थन – समर्थन मूल्य से भी कम में बिक रही सोयाबीन को लेकर पूरे मध्य प्रदेश के किसानों में आक्रोश है।
किसान ने सोयाबीन के भाव 6000 रुपए प्रति क्विंटल किए जाने की मांग को लेकर सभी ग्राम पंचायत के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन देने का आह्वान किया था। इस अभियान को ग्राम पंचायत चरखेड़ा ग्राम पंचायत नीमचखुर्द ग्राम पंचायत बरकला के सरपंच-सचिवों को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया वही टिमरनी एसडीएम कार्यालय पहुंचकर एसडीएम महेश कुमार बडोले को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया