पुल पुलियाओं के आसपास जे.सी.बी. से की जा रही है सफाई

पुल पुलियाओं के आसपास जे.सी.बी. से की जा रही है सफाई

हरदा / कलेक्टर श्री आदित्य सिंह ने सभी एसडीएम, मुख्य नगर पालिका अधिकारियों तथा जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को निर्देश दिये है कि अपने-अपने क्षेत्र में नदी नालों पर स्थिति पुल पुलियाओं के आसपास सफाई करायें ताकि अतिवर्षा की स्थिति में वर्षा का पानी रूकने और बाढ़ जैसी समस्याएं उत्पन्न न हो। इसी क्रम में टिमरनी विकासखण्ड के ग्राम दूधकच्छ कला में अजनाल नदी पर स्थित रपटे के दोनों ओर जे.सी.बी. मशीन से सफाई कराई गई।

जनपद पंचायत टिमरनी की मुख्य कार्यपालन अधिकारी सुश्री चेतना पाटिल ने बताया कि गुरूवार को ग्राम फुलड़ी, रातामाटी और नजरपुरा में भी नदी नालों पर स्थित पुल पुलियाओं के आसपास जे.सी.बी. मशीन के माध्यम से साफ-सफाई कराकर वर्षा का पानी निकलने के लिये रास्ता साफ किया गया।

Leave a Comment

What does "money" mean to you?
  • Add your answer