मूंग उपार्जन की अंतिम तिथि 5 अगस्त तक बढ़ी किसान भाई 1 अगस्त को ही कर सकेंगे स्लाट बुकिंग शनिवार रविवार को भी खरीदी चालू
हरदा / विपणन वर्ष 2024-25 में भारत सरकार की प्राईस सपोर्ट स्कीम अंतर्गत ग्रीष्मकालीन मूंग एवं उड़द के उपार्जन के लिये अंतिम तिथि 31 जुलाई 2024 निर्धारित की गई थी। उप संचालक कृषि श्री संजय यादव ने बताया कि मूंग उपार्जन की तिथि बढ़ाकर अब 5 अगस्त निर्धारित की गई है। उन्होने बताया कि मूंग उपार्जन के लिये किसानों को स्लॉट बुकिंग की सुविधा सिर्फ एक दिन 1 अगस्त 2024 को दी गई है। उपार्जन के लिये शनिवार एवं रविवार दोनों दिवसों में ई-उपार्जन पोर्टल को खरीदी के लिये चालू रखने का निर्णय शासन द्वारा लिया गया है।