8 क्विंटल प्रति हेक्टेयर की दर बढ़ाकर अब 12 क्विंटल प्रति हेक्टेयर दर से किसानों से मूंग खरीदी करने पर सहमति दी

8 क्विंटल प्रति हेक्टेयर की दर बढ़ाकर अब 12 क्विंटल प्रति हेक्टेयर दर से किसानों से मूंग खरीदी करने पर सहमति दी

किसानों को समृद्ध बनायेंगे और उनकी समस्याओं का त्वरित निराकरण किया जाएगा – परिवहन मंत्री श्री उदय प्रताप सिंह

हरदा / मध्य प्रदेश शासन के परिवहन एवं स्कूल शिक्षा मंत्री श्री उदय प्रताप सिंह ने कृषि उपज मण्डी परिसर में भारतीय किसान संघ द्वारा आयोजित कार्यक्रम में संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार किसानों की आय और कृषि उत्पादन बढ़ाने के लिये कृत संकल्पित है।

राष्ट्रीय स्तर पर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी तथा राज्य स्तर पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव कृषि उत्पादन और किसानों की आय बढ़ाने के लिये निरन्तर प्रयास कर रहे है। कृषि उपज की खरीदी के लिये न्यूनतम समर्थन मूल्य में लगातार वृद्धि की जा रही है तथा पहले से अधिक फसलों का उपार्जन किया जा रहा है। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्री गजेन्द्र शाह, उपाध्यक्ष श्री दर्शनसिंह गेहलोत, कलेक्टर श्री आदित्य सिंह, जिला भाजपा अध्यक्ष श्री राजेश वर्मा तथा भारतीय किसान संघ के प्रतिनिधिगण भी मौजूद थे।
मंत्री श्री उदय प्रताप सिंह ने कहा कि हरदा जिले में मूंग का सर्वाधिक उत्पादन हो रहा है। उन्होने किसानों को इस अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ. यादव की ओर से शुभकामनाएं दी। उन्होने कहा कि भारतीय किसान संघ की मांगों पर मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने विचार करते हुए किसानों के हित में 8 क्विंटल प्रति हेक्टेयर की दर बढ़ाकर अब 12 क्विंटल प्रति हेक्टेयर दर से किसानों से मूंग खरीदी करने पर सहमति दी है। जिम सेंटर पर प्लेट कांटे की व्यवस्था है वहां प्लेट कांटे से तुलाई साथ ही किसान की प्रतिदिन की मूंग खरीदी की लिमिट 25 क्विंटल से बढ़ाकर 40 क्विंटल करने पर भी मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने सहमति व्यक्त की है।

Leave a Comment

What does "money" mean to you?
  • Add your answer