अधिकारी कर्मचारी समय से पूर्व ऑफिस आयें व नागरिकों से सद्व्यवहार करें संभागायुक्त श्री तिवारी ने बैठक में दिये निर्देश
हरदा / नर्मदापुरम् संभागायुक्त श्री कृष्ण गोपाल तिवारी ने गुरूवार को हरदा के जिला पंचायत सभाकक्ष में आयोजित अधिकारियों की बैठक में निर्देश दिये कि वे कार्यालयीन समय से कुछ समय पूर्व ही कार्यालय पहुँचे और अपने अधीनस्थ कर्मचारियों की भी समय पर उपस्थिति सुनिश्चित करें। उन्होने कहा कि सभी अधिकारी कर्मचारी जनसेवक हैं, अतः नागरिकों से अच्छा व्यवहार रखें और उनके आवेदनों पर त्वरित कार्यवाही कर समय पर सेवाएं प्रदान करें। उन्होने कहा कि जैसे व्यवहार की हम दूसरों से उम्मीद करते है, वैसा ही सम्मानजनक व्यवहार कार्यालय आने वाले आवेदकों से करें। बैठक में कलेक्टर श्री आदित्य सिंह भी उपस्थित थे। कमिश्नर श्री तिवारी ने बैठक में सभी अधिकारियों से चर्चा कर विभागीय योजनाओं की विस्तार से समीक्षा की। उन्होने मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. एच.पी. सिंह को निर्देश दिये कि शासकीय अस्पतालों में डॉक्टर्स व पैरामेडिकल स्टाफ समय पर उपस्थित रहें और अस्पताल आने वाले मरीजों को बेहतर उपचार उपलब्ध करायें। उन्होने कहा कि डॉक्टर्स व पैरामेडिकल स्टाफ मरीजों से अच्छा व्यवहार करें, यह सुनिश्चित किया जाए। कमिश्नर श्री तिवारी ने सभी शासकीय कार्यालयों में थम्ब इम्प्रेशन मशीन लगवाकर अधिकारी कर्मचारियों की उपस्थिति की मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिये।
किसानों को उद्यानिकी फसलों के लिये प्रेरित करें
कमिश्नर श्री तिवारी ने सभी एसडीएम को निर्देश दिये कि अनुसूचित जाति अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत गठित खण्ड स्तरीय समितियों की नियमित रूप से बैठक लें। उन्होने बैठक में बाढ़ एवं अतिवर्षा से निपटने के लिये जिले में की गई तैयारियों की भी समीक्षा की। उन्होने हाल ही में 1 जुलाई से लागू नये कानूनों के व्यापक प्रचार-प्रसार के लिये राजस्व व पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिये। बैठक में उन्होने आगामी कृषि मौसम में खाद व बीज की उपलब्धता की भी समीक्षा की। कमिश्नर श्री तिवारी ने सहायक संचालक उद्यानिकी से कहा कि जिले में मूंग उत्पादक किसानों को समझाईश देकर और उद्यानिकी फसलों के लाभ के बारे में बताकर उन्हें उद्यानिकी फसल उत्पादन के लिये प्रेरित करें। उन्होने परिवहन अधिकारी को स्कूल बसों की नियमित रूप से चेकिंग करने के संबंध में निर्देश दिये।
स्कूलों का नियमित रूप से हो निरीक्षण
कमिश्नर श्री तिवारी ने बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिये कि विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी, विकासखण्ड स्रोत समन्वयक और जनशिक्षक अपने-अपने क्षेत्र के सरकारी स्कूलों का निरीक्षण नियमित रूप से करें, यह सुनिश्चित किया जाए। उन्होने बैठक में छात्रवृत्ति वितरण, निःशुल्क पुस्तक वितरण, निःशुल्क साइकिल वितरण की प्रगति की समीक्षा भी की।
सीएम हेल्पलाइन में अपने-अपने विभाग की रेंक सुधारें अधिकारी
कमिश्नर श्री तिवारी ने निर्देश दिये कि सीएम हेल्पलाइन के तहत दर्ज शिकायतों का सभी अधिकारी तत्परता से निराकरण करें। निराकरण से पूर्व आवेदक से चर्चा करें और उसकी संतुष्टि उपरान्त ही पोर्टल पर शिकायत का निराकरण दर्ज कराएं। उन्होने सभी अधिकारियों से कहा कि सीएम हेल्पलाइन की ग्रेडिंग और रेंक में अपने विभाग की स्थिति सुधारें।
‘एक पौधा माँ के नाम’ कार्यक्रम के तहत अधिकाधिक पौधरोपण कराएं
सरकार ने पर्यावरण संरक्षण के उद्देश्य से ‘एक पौधा माँ के नाम’ कार्यक्रम प्रारंभ किया है। इस कार्यक्रम के तहत सभी अधिकारी अपने-अपने कार्यालय परिसर में पौधरोपण करें और अधिकाधिक नागरिकों को भी पौधरोपण के लिये प्रेरित करें। कमिश्नर श्री तिवारी ने बैठक में कहा कि पौधरोपण के बाद उसकी फोटो वायुदूत एप पर पोस्ट अवश्य करें।
कलेक्टर श्री सिंह ने इस दौरान बताया कि जिले में लगभग 13 लाख पौधे इस अभियान के तहत लगाये जाने का लक्ष्य रखा गया है। वन विभाग लगभग 6 लाख से अधिक पौधे लगवाएगा। इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में लगभग 5 लाख पौधे लगाये जायेंगे। उन्होने बताया कि जिले में लगभग 1.60 लाख पौधे लगाये भी जा चुके है।
पंचायतों में नल जल योजना का संधारण व्यवस्थित हो और जल कर वसूली नियमित हो
कमिश्नर श्री तिवारी ने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग की समीक्षा करते हुए निर्देश दिये कि जल जीवन मिशन के तहत नल जल योजनाएं पूर्ण होते ही पंचायत को हस्तांतरित करें, पंचायतें उनका व्यवस्थित तरीके से संधारण करें। संधारण के लिये जल कर की राशि नियमित रूप से ग्रामीणों से वसूल की जाए। कार्यपालन यंत्री पीएचई श्री पवनसुत गुप्ता ने इस दौरान बताया कि जिले में 460 ग्रामों में नल जल योजनाएं स्वीकृत है, जिसमें से 208 पूर्ण हो चुकी है और 252 प्रगतिरत है। इसके अलावा 4000 से अधिक हेण्डपम्प चालू स्थिति में है। उन्होने बताया कि महिला स्वसहायता समूहों को जल कर की वसूली का दायित्व सौंपा गया है, जिससे जल कर की वसूली में उल्लेखनीय सुधार देखने को मिला है।
हृदय अभियान और दंत शक्ति अभियान की कमिश्नर श्री तिवारी ने की सराहना
कलेक्टर श्री सिंह ने बैठक में कमिश्नर श्री तिवारी को जिले में हाल ही में प्रारम्भ किये गये हृदय अभियान के बारे में बताया कि जिले के चयनित 50 ग्रामों में महिलाओं एवं 18 वर्ष तक की आयु के बच्चों के शिक्षा, पोषण व स्वास्थ्य सहित समग्र विकास के लिये जिला प्रशासन इस माह से विशेष अभियान प्रारम्भ किया गया है। इस अभियान के तहत बच्चों की शिक्षा व स्वास्थ्य तथा महिलाओं के स्वास्थ्य व स्वरोजगार सहित उनका सर्वांगीण विकास सुनिश्चित किया जाएगा तथा शिशु एवं मातृ मृत्यु दर को कम करने का प्रयास किया जाएगा। उन्होने बताया कि गर्भावस्था की शुरूआत में ही महिलाओं का स्वास्थ्य परीक्षण कर हाई रिस्क महिलाओं को चिन्हित कर उनके उपचार व टीकाकरण की विशेष व्यवस्था की जाएगी तथा शासकीय अस्पताल में ही उनके प्रसव की व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी।
कलेक्टर श्री सिंह ने बताया कि बच्चों में टूथ ब्रशिंग की आदत विकसित कर दंत सुरक्षा के लिये दंत शक्ति अभियान प्रारम्भ किया गया है। भारत सरकार ने यह कार्यक्रम पायलट प्रोजेक्ट के रूप में हरदा जिले में प्रारम्भ किया है। इन दोनों अभियान के लिये कमिश्नर श्री तिवारी ने जिला प्रशासन के प्रयासों की सराहना की।