एसएमएस बायो फ्यूल फैक्ट्री में स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का हुआ आयोजन

एसएमएस बायो फ्यूल फैक्ट्री में स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का हुआ आयोजन
हरदा / टिमरनी तहसील के ग्राम छिदगांव मेल में संचालित इथेनॉल कंपनी एसएमएस बायो फ्यूल प्राइवेट लिमिटेड फैक्ट्री में फैक्ट्री एक्ट के नियमानुसार वहां कार्यरत अधिकारी कर्मचारियों का स्वास्थ्य परीक्षण हेतु स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया ।कंपनी प्रबंधन ने जानकारी देते हुए बताया कि इंदौर से यूनो हेल्थ केयर के अनुभवी विशेषज्ञों की टीम द्वारा कंपनी में काम करने वाले सभी अधिकारी कर्मचारियों के स्वास्थ्य का परीक्षण कंपनी परिसर में आयोजित एक दिवसीय स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में किया

जिसमें कंपनी में कार्य करने वाले सभी कर्मचारी , कैजुअल लेबर, सुरक्षा गार्ड इत्यादि सभी लोगों ने बड़ी संख्या में उपस्थित होकर स्वास्थ्य शिविर में अपना मेडिकल चेकअप कराया जिसमें कर्मचारियों का सीबीसी, आरबीएस, खून पेशाब की जांच, एक्स-रे ,आंखों की जांच एवं फिजिकल फिटनेस चेकअप ,ब्लड प्रेशर, शुगर ,ऑडियोमेट्री की जांच की गई ।

कंपनी प्रबंधन ने बताया कि आगे भी समय समय पर कंपनी में कार्यरत सभी अधिकारी कर्मचारीयो की सुरक्षा का विशेष ध्यान रखते हुए स्वास्थ्य परीक्षण शिविर आयोजित किये जायेंगे। साथ ही उन्हें उचित दवाइयां भी मुहिया कराई जाएगी ।कर्मचारीयो ने कंपनी प्रबंधन का जताया आभार।

Leave a Comment

What does "money" mean to you?
  • Add your answer