आगामी 7 मई को लोकसभा निर्वाचन के लिये मतदान करने के संबंध में शपथ दिलाई मतदाता जागरूकता ‘‘ध्वज रैली’’ सम्पन्न

आगामी 7 मई को लोकसभा निर्वाचन के लिये मतदान करने के संबंध में शपथ दिलाई मतदाता जागरूकता ‘‘ध्वज रैली’’ सम्पन्न

ध्वज रैली सोमवार को जिला मुख्यालय स्थित कलेक्ट्रेट पहुँची

हरदा / लोकसभा निर्वाचन के दौरान मतदाताओं को मतदान के लिये प्रेरित करने हेतु मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है। इसी क्रम में मतदाता जागरूकता ध्वज रैली जिले में गत 8 अप्रैल से लगातार जारी है। इस रैली को कलेक्ट्रेट से कलेक्टर श्री आदित्य सिंह ने रवाना किया था।

गत 15 दिनों में जिले के सभी नगरीय निकायों के सभी वार्डों और तीनों जनपद पंचायतों के सभी ग्रामों में मतदाताओं को जागरूक करने के बाद ध्वज रैली सोमवार को जिला मुख्यालय स्थित कलेक्ट्रेट पहुँची, जहां नगरीय निकायों के सीएमओ और तीनों जनपद पंचायतों के सीईओ ने मतदाता जागरूकता ध्वज वापस कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आदित्य सिंह एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री रोहित सिसोनिया को सौंपे।

इस अवसर पर कलेक्टर श्री सिंह ने उपस्थित सभी अधिकारी कर्मचारियों को आगामी 7 मई को लोकसभा निर्वाचन के लिये मतदान करने के संबंध में शपथ दिलाई। कार्यक्रम में स्वीप के सहायक नोडल अधिकारी श्री संजय त्रिपाठी, जिला पंचायत के स्वीप प्रभारी श्री रजनीश शुक्ला भी मौजूद थे।

Leave a Comment

What does "money" mean to you?
  • Add your answer