खेत के 120 फीट गहरे कुएं में गिरा व्यक्ति को एसडीईआरएफ के जवानों ने किया रेस्क्यू

 खेत के 120 फीट गहरे कुएं में गिरा व्यक्ति को एसडीईआरएफ के जवानों ने किया रेस्क्यू

बुरहानपुर / डिस्ट्रिक्ट कमांडेण्ट होमगार्ड श्रीमति मीनाक्षी चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि आज सोमवार को डिस्ट्रिक्ट कमांडेण्ट होमगार्ड कार्यालय को पुलिस कन्ट्रोल रूम बुरहानपुर से प्रातः 11.30 बजे सूचना प्राप्त हुई कि, थाना नेपानगर क्षेत्रान्तर्गत ग्राम तांदली में केले के खेत में कुएं में एक व्यक्ति गिरा हुआ है। उक्त व्यक्ति को रेस्क्यू करने हेतु 8 एसडीईआरएफ जवानों की टीम लेकर मय समस्त बचाव संसाधनों के साथ घटना स्थल पहंुँचकर जानकारी प्राप्त की गई। इस दौरान ज्ञात हुआ कि गिरने वाला व्यक्ति अचेतन अवस्था में कुएं में है।

जिसे रेस्क्यू करने हेतु टीम द्वारा संसाधन लगाकर 120 फीट गहरे कुएं में एसडीईआरएफ जवान स्वप्निल जुमडे को उतारा गया एवं स्टेªचर के माध्यम से व्यक्ति को निकाला गया। व्यक्ति को ऊपर लाने में टीम ने अथक प्रयास किया तथा पुलिस प्रशासन के सुपुर्द किया गया।

Leave a Comment

What does "money" mean to you?
  • Add your answer