जिले में पहली बार जीरो टिलेज पद्धति से की ग्रीष्मकालीन मूंग फसल की बुआई

जिले में पहली बार जीरो टिलेज पद्धति से की ग्रीष्मकालीन मूंग फसल की बुआई

हरदा / जिले के विकासखण्ड खिरकिया ग्राम पड़वा के किसान श्री सुनील पिता नर्मदाप्रसाद राजपूत ने रबी वर्ष 2023-24 में गेहॅू एवं चना फसल की कटाई के बाद कृषि भूमि में शेष बचे अवशेष अर्थात नरवाई को उन्नत कृषि यंत्र ‘‘हैप्पी सीडर’’ से मिट्टी में मिलाने के साथ ही ग्रीष्मकालीन मूंग फसल की बोनी की।

उपसंचालक कृषि श्री संजय यादव ने बताया कि किसान द्वारा उन्नत कृषि यंत्र हैप्पी सीडर से विकासखण्ड खिरकिया के अन्य ग्रामों के 27 किसानों के खेतों पर भी ग्रीष्मकालीन मूंग फसल की बोनी की गई है। इन किसानों ने नरवाई में आग नही लगाई तथा कृषि भूमि में उपलब्ध मित्र कीट एवं पोषक तत्वों की पूर्ति नरवाई के माध्यम से की। साथ ही ग्रीष्मकालीन मूंग फसल की बोनी कम लागत में कर समय की बचत भी की गई।

Leave a Comment

What does "money" mean to you?
  • Add your answer