नहरों के माध्यम से अंतिम छोर के खेतों की सिंचाई के लिये पानी पहुँचाएं कलेक्टर श्री सिंह ने जल संसाधन विभाग के अधिकारियों के साथ किया दौरा

नहरों के माध्यम से अंतिम छोर के खेतों की सिंचाई के लिये पानी पहुँचाएं कलेक्टर श्री सिंह ने जल संसाधन विभाग के अधिकारियों के साथ किया दौरा

हरदा / कलेक्टर श्री आदित्य सिंह ने मंगलवार सुबह 6 बजे से जल संसाधन विभाग के अधिकारियों के साथ दौरा कर नहरों के माध्यम से मूंग की फसल की सिंचाई के लिये की गई व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होने उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिये कि अंतिम छोर पर स्थित खेतों तक नहर का पानी पहुँचाया जाए।

इस दौरान कलेक्टर श्री सिंह ने ग्राम उंद्राकच्छ, कुकरावद, नकवाड़ा, रहटाखुर्द, मरदानपुर, जतराखेड़ी, रोलगांव का दौरा कर नहर से आ रहे पानी के स्तर को चैक किया। निरीक्षण के दौरान उन्होने निर्देश दिये कि नहर से सिंचाई के लिये अवैध रूप से पानी लेने वाले किसानों को रोका जाये। उन्होने कहा कि यह सुनिश्चित किया जाए कि जिन किसानों को नहर से पानी लिफ्ट करने के लिये जल संसाधन विभाग ने अनुमति दी है, वे विधिवत विद्युत कनेक्शन लेकर ही पम्प का संचालन करें।

इस दौरान कार्यपालन यंत्री जल संसाधन श्री डी.के. सिंह सहित विभाग के अन्य अधिकारी कर्मचारी भी उपस्थित थे।

Leave a Comment

What does "money" mean to you?
  • Add your answer