कलेक्टर श्री सिंह ने मूंग उपार्जन से जुड़े वेयर हाउसों का निरीक्षण किया शाखा प्रबन्धक को निलंबित करने के निर्देश दिये।

कलेक्टर श्री सिंह ने मूंग उपार्जन से जुड़े वेयर हाउसों का निरीक्षण किया शाखा प्रबन्धक को निलंबित करने के निर्देश दिये।

हरदा / कलेक्टर श्री आदित्य सिंह ने शुक्रवार को जिले के ग्राम सक्तापुर, सुल्तानपुर, खेड़ा, गांगला के वेयर हाउसों का निरीक्षण कर मूंग उपार्जन के लिये की गई व्यवस्थाएं देखी। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर श्री सिंह ने वेयरहाउसों में विद्युत प्रदाय व्यवस्था नियमित रूप से करने के निर्देश विद्युत वितरण कम्पनी के अधिकारियों को दिये।

उन्होने इस दौरान उपार्जन केन्द्रों पर तौल कांटों का निरीक्षण भी किया। इस दौरान कलेक्टर श्री सिंह ने किसानों से चर्चा कर उपार्जन केन्द्रों की व्यवस्थाओं की जानकारी ली। ग्राम गांगला में अधिरा वेयर हाउस के निरीक्षण के दौरान कलेक्टर श्री सिंह ने एरोज सीड्स बायोटेक फार्मा प्रोड्यूसर कम्पनी लिमिटेड हरदा के संस्था प्रमुख को नोटिस जारी करने के निर्देश दिये।

ग्राम खेड़ा के वेयर हाउस के निरीक्षण के दौरान उन्होने बिना सूचना के अनुपस्थित रहने पर शाखा प्रबन्धक श्री नंदकिशोर बेदी को निलंबित करने के निर्देश दिये।

Leave a Comment

What does "money" mean to you?
  • Add your answer