कलेक्टर श्री सिंह ने राजस्व विभाग के कार्यों की समीक्षा की ‘‘एक पौधा माँ’’ के नाम कार्यक्रम के तहत निर्धारित लक्ष्य के अनुसार पौधरोपण करावें

कलेक्टर श्री सिंह ने राजस्व विभाग के कार्यों की समीक्षा की ‘‘एक पौधा माँ’’ के नाम कार्यक्रम के तहत निर्धारित लक्ष्य के अनुसार पौधरोपण करावें

हरदा / कलेक्टर श्री आदित्य सिंह ने शनिवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में राजस्व विभाग के कार्यों की समीक्षा की। बैठक में संयुक्त कलेक्टर सुश्री रजनी वर्मा व श्री सतीश राय, सभी एसडीएम, तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे। बैठक में कलेक्टर श्री सिंह ने सभी एसडीएम एवं तहसीलदारों को निर्देशित किया कि आरसीएमएस पोर्टल में नामंतरण, बंटवारा, सीमांकन तथा अविवादित बंटवारो के सभी प्रकरणों का समय सीमा में निराकरण कराएं और धारण अधिकार के लंबित प्रकरणों का निराकरण करें।


कलेक्टर श्री सिंह ने बैठक में निर्देशित किया कि जिन विभागों को भूमि आवंटित कि जाना है,  उन विभागों से समन्वय बनाकर उन्हे रकबा नंबर देकर विधिवत आवेदन करावें एवं भूमि आवंटन के सभी प्रकरणों का निराकरण करें। सीएम राईज स्कूल के लिये हरदा, सिराली एवं टिमरनी को भूमि आवंटित की जाना है इस हेतु संबंधित अनुविभागीय अधिकारी विभाग से समन्वय कर कार्य पूर्ण करें। उन्होने सभी एसडीएम एवं तहसीलदारों को कार्ययोजना बनाकर राजस्व वसूली करने के निर्देश दिये। उन्होने सीएम हेल्प लाईन, सीएम मॉनिटरिंग, ई.केवायसी के प्रकरणों पर विशेष ध्यान देकर प्रकरणों का निराकरण समय सीमा में करने के निर्देश दिये।


कलेक्टर श्री सिंह नेे निर्देशित किया कि ‘‘एक पौधा माँ’’ के नाम कार्यक्रम के तहत निर्धारित लक्ष्य के अनुसार पौधरोपण करावें एवं वायुदूत एप पर भी इसको अपलोड करवाना सुनिश्चित करें। उन्होने अधिकारियों को मूंग उपार्जन केन्द्रों पर नियमित निगरानी रखने एवं निरीक्षण पंजी में टीप अंकित करने के निर्देश दिये। उन्होने निर्देशित किया कि उपार्जन केन्द्रों की बिजली सप्लाई का विशेष ध्यान रखा जावे। कलेक्टर श्री सिंह ने ग्रामीण क्षेत्रों में गोहे व रास्ते की समस्याओं का शीघ्र निराकरण करने के निर्देश अधिकारियों को दिये।

Leave a Comment

What does "money" mean to you?
  • Add your answer