मुख्यमंत्री श्री यादव ने हितग्राहियों को वर्चुअली हितलाभ वितरण किया
हरदा / मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने शुक्रवार को टीकमगढ़ से मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना की वर्ष 2024-25 की प्रथम किश्त का सिंगल क्लिक के माध्यम से वितरण किया। इस दौरान उन्होने लाड़ली बहना योजना की किस्त, विभिन्न पेंशन योजनाओं तथा उज्जवला योजना के गैस रीफिल अनुदान का भी वितरण किया। हरदा जिले में जिला स्तरीय कार्यक्रम जिला पंचायत के सभाकक्ष में आयोजित किया गया। इस दौरान टीकमगढ़ में आयोजित कार्यक्रम का सीधा प्रसारण भी देखा गया। इसके अलावा तहसील व पंचायत स्तर पर भी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्री गजेंद्र शाह, उपाध्यक्ष श्री दर्शन सिंह गहलोत, कलेक्टर श्री आदित्य सिंह, जिला भाजपा अध्यक्ष श्री राजेश वर्मा, श्री एसडीएम हरदा श्री कुमार शानु देवड़िया सहित अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के तहत जिले के 57976 किसान हुए लाभान्वित
मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के तहत जिले के 57976 किसानों को 2024-25 की प्रथम किश्त का भुगतान सिंगल क्लिक के माध्यम से किया गया। इनमें टिमरनी तहसील के 9194, हंडिया तहसील के 7785, हरदा तहसील के 10184, रहटगांव तहसील के 11454, खिरकिया तहसील के 9592 तथा सिराली तहसील के 9767 किसान शामिल है। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के तहत हितग्राहियों को एक वर्ष में कुल 6 हजार रूपये तीन समान किश्तों में प्रदान की जाती है।
मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के तहत जिले की 94887 लाड़ली बहनें हुई लाभान्वित
जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग श्री संजय त्रिपाठी ने बताया कि मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के तहत सिंगल क्लिक के माध्यम से जिले की 94887 लाड़ली बहनों को राशि वितरित की गई है। इनमें जनपद पंचायत हरदा की 24118, जनपद पंचायत खिरकिया की 23237, जनपद पंचायत टिमरनी की 26335, नगर पालिका परिषद हरदा की 11855, नगर परिषद खिरकिया की 3595, नगर परिषद सिराली की 2331 तथा नगर परिषद टिमरनी की 3416 बहनें शामिल हैं।
प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत 14259 गैस रिफिलिंग पर 22.09 लाख सब्सिडी वितरित
जिला आपूर्ति अधिकारी हरदा ने बताया कि माह मार्च में जिले में कुल 14259 गैस रिफिल हुए थे। रिफिलिंग पर भुगतान योग्य 22.09 रूपये की राशि सिंगल क्लिक के माध्यम से हितग्राहियों के खाते में वितरित की गई।
सामाजिक न्याय विभाग के तहत संचालित पेंशन योजनाओं के 38060 हितग्राहियों को राशि अंतरित
उपसंचालक सामाजिक न्याय विभाग हरदा ने बताया कि कार्यक्रम में जिले के 38060 हितग्राहियों को विभिन्न पेंशन योजनाओं के तहत 600 रूपये प्रतिमाह के मान से राशि अंतरित की गई। इनमें इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना के 13518 हितग्राही, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन योजना के 4943 हितग्राही, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय निःशक्त पेंशन योजना के 807 हितग्राही, कन्या अभिभावक पेंशन योजना के 424 हितग्राही, बहुविकलांग व मानसिक रूप से अविकसित निःशक्तजनों को आर्थिक सहायता योजना के तहत 709 हितग्राही, सामाजिक सुरक्षा वृद्धावस्था पेंशन योजना के तहत 1230 हितग्राही, सामाजिक सुरक्षा परित्यक्ता पेेंशन योजना के तहत 180, सामाजिक सुरक्षा निःशक्त पेंशन योजना के 4133, सामाजिक सुरक्षा दिव्यांग शिक्षा प्रोत्साहन पेंशन योजना के 748, मुख्यमंत्री कल्याणी पेंशन योजना के तहत 11355 तथा मुख्यमंत्री अविवाहित पेंशन योजना के 13 हितग्राही शामिल है।
प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना लाड़ली लक्ष्मी योजना के हितग्राहियों को किया लाभ वितरण
जिला पंचायत में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना पर लाडली लक्ष्मी योजना के हितग्राहियों को हित लाभ वितरण भी किया गया। इस दौरान प्रधानमंत्री मातृ-वदंना योजना के तहत श्रीमती दीप्ति पाराशर और जयंती गौर, तथा लाड़ली लक्ष्मी योजना के तहत गौरी मालवीय को हितलाभ वितरण किया गया।