जल स्रोतों से लिये गये पानी के सैम्पल सभी का पानी पीने योग्य पाया गया

 जल स्रोतों से लिये गये पानी के सैम्पल सभी का पानी पीने योग्य पाया गया

हरदा / लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के दल ने बुधवार को ग्राम बड़वानी में निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सभी पेयजल स्रोतों के सैंपल एकत्रित कर जिला परीक्षण प्रयोगशाला हरदा में पानी के सैंपलों की जांच की गई। कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग श्री पवनसुत गुप्ता ने बताया कि गांव में पेयजल व्यवस्था के लिये नल जल योजना चालू है। ग्रामीण नल कनेक्शन के द्वारा पेयजल प्राप्त करते हैं। उन्होने बताया कि इसके अलावा गांव में एक हैंडपंप भी चालू है। गांव में दो कुएं भी है, उससे भी कुछ ग्रामीण पानी लेते हैं।

उन्होने बताया कि सभी पेयजल स्रोतों के सैंपल एकत्र किए गए एवं जांच उपरांत पानी के सैंपल पीने योग्य पाए गए। सभी ग्रामीणों को समझाईश दी गई कि पानी को साफ बर्तन में रखें, रसोई में साफ सफाई का विशेष ध्यान रखें। स्वास्थ्य विभाग द्वारा क्लोरीन की टैबलेट्स एवं अन्य दवाएं उपलब्ध कराई गई हैं।

श्री गुप्ता ने बताया कि लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा जिले के तीनों विकासखंड में सतत क्लोरिनेशन का कार्य किया जा रहा है। सभी ग्राम पंचायतो में एफटीके किट भी उपलब्ध कराई गई है, जिसके माध्यम से ग्राम पंचायत स्तर पर प्रारंभिक रूप से पानी की सैंपलों की जांच की जा सकती है।

Leave a Comment

What does "money" mean to you?
  • Add your answer