हरदा विधायक डॉ. दोगने ने पुनः विधानसभा में जोर -शोर से उठाया फटाका फैक्ट्री ब्लास्ट का मुद्दा

हरदा विधायक डॉ. दोगने ने पुनः विधानसभा में जोर -शोर से उठाया फटाका फैक्ट्री ब्लास्ट का मुद्दा

हरदा / मध्य प्रदेश विधानसभा भोपाल में चल रहे विधानसभा सत्र के दौरान हरदा विधायक डॉ. रामकिशोर दोगने द्वारा हरदा फटाका फैक्ट्री में हुए भीषण ब्लास्ट के मुद्दे को जोर-जोर से उठाया व पीड़ितों को तत्काल मुआवजा राशि दिलाने की मांग की गई।

हरदा विधायक के निज सहायक गौरव सराठे द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि माननीय विधायक डॉ. दोगने द्वारा सदन में कहा गया की 6 फरवरी 2024 को सुबह 11 के आसपास हरदा जिले के बैरागढ़ में स्थित फटाका फैक्ट्री में हुए भीषण ब्लास्ट में कई लोग मारे गए व सैकड़ो लोग घायल हुए साथ ही लोगों के मकानों को भी भारी क्षती पहुंची है और आज भी पीड़ित लोग राहत शिविरों में रहने को मजबूर है, क्योंकि उन्हें एन.जी.टी. की ओर से मिलने वाली मुआवजा राशि आज दिनांक तक अप्राप्त है, जो कि अनुचित है। इस हेतु में सरकार से मांग करता हूं कि वह स्वयं के फंड से या मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान से पीड़ितों को तत्काल मुआवजा राशि उपलब्ध करावे एवं एन.जी.टी. के माध्यम से मिलने वाली मुआवजा राशि का शासकीय फंड में संविलियन कर लेवे। ताकि वर्तमान में बेघर हुए पीड़ित लोगों को आर्थिक सहायता मिल सके साथ ही विधायक डॉ. दोगने द्वारा उक्त प्रकरण की जांच हेतु सरकार द्वारा गठित की गई जांच कमेटी की कार्य प्रणाली पर भी संदेह जाहिर किया क्योंकि जांच कमेटी द्वारा की गई जांच की रिपोर्ट अभी तक अप्राप्त है। मध्य प्रदेश विधानसभा में विधायक डॉ. दोगने द्वारा उठाए गए इस मुद्दे पर पीड़ितों को शीघ्र मुआवजा राशि दिलाने का आश्वासन दिया गया एवं हरदा कलेक्टर को जांच रिपोर्ट अतिशीघ्र उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए।

Leave a Comment

What does "money" mean to you?
  • Add your answer