एक ऐसा राम भक्त: दोनों पैरों से विकलांग फिर भी साइकिल से अयोध्या 1000 किमी की यात्रा के लिए निकल पड़ा

एक ऐसा राम भक्त: दोनों पैरों से विकलांग फिर भी साइकिल से अयोध्या 1000 किमी की यात्रा के लिए निकल पड़ा

मध्य प्रदेश के धार जिले के दिव्यांग गणेश सिंह हैं

भोपाल / 22 जनवरी को रामनगरी अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होगी। करोड़ों लोगों के लिए यह दिन ऐतिहासिक होने वाला है। क्योंकि उनके आराध्य भगवान श्रीराम विराजमान जो होने वाले हैं। इस मौके पर लाखों की संख्या में भक्त अयोध्या जाएंगे। इसी बीच एक ऐसे राम भक्त हैं, जिनके दोनों पैर नहीं, फिर भी वो अयोध्या के भव्य राम मंदिर और रामलला के दर्शन के लिए साइकिल चलाकर निकले हैं। वह 1000 किलोमीटर की दूरी साइकिल से ही तय करेंगे। दरअसल, यह राम भक्त मध्य प्रदेश के धार जिले के दिव्यांग गणेश सिंह हैं। जिन्होंने ने 2 जनवरी से साइकिल यात्रा शुरू की है गणेश रोजाना 50 किलोमीटर की साइकिल से यात्रा कर रहे हैं। साथ में राम नाम का जप भी करते जा रहे हैं।गणेश का सालों का सपना 22 जनवरी को पूरा

दिव्यांग गणेश सिंह ने बताया कि वह भगवान श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होना चाहते हैं। इसलिए तो वह रोजाना 50 किलोमीटर साइकिल चला रहे हैं ताकि समय पर अयोध्या पहुंच सकें। गणेश का कहना है कि मेरा सालों का सपना 22 जनवरी को पूरा होने जा रहा है। मैंने बड़ा ही खुशनसीब हूं कि रामलला की प्राण प्रतिष्ठा वाले दिन अयोध्या में रहूंगा। उनका लोगों ने भव्य स्वागत किया।

Leave a Comment

What does "money" mean to you?
  • Add your answer