कड़कड़ाती ठंड में मसीहा बनकर पहुंचे सीएम यादव फुटपाथ पर गरीबों को ओढ़ाया कंबल
उज्जैन / मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव रात 12 बजे देवास रोड स्थित सर्किट हाउस पहुंचे. कुछ देर रुकने के बाद वे सीधे देवास गेट बस स्टैंड, चामुंडा माता चौराहा और रेलवे स्टेशन पहुंचे. यहां उन्होंने फुटपाथ पर सो रहे लोगों को कंबल वितरित किए
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव शनिवार की रात 12 बजे उज्जैन पहुंचे. सीएम इसके बाद सीधा देवास गेट बस स्टैंड पहुंचकर फुटपाथ पर सो रहे लोगों को कंबल वितरित किया. इसके बाद उन्होंने मीडिया से चर्चा के दौरान कहा कि नर की सेवा ही नारायण की सेवा है. अभी जो लोग फुटपाथ पर सो रहे थे कंबल वितरित करवा दिए गए हैं.आगे से सभी की व्यवस्था रैन बसेरे में हो, ऐसा सुनिश्चित किया जाएगा.