दर्दनाक हादसा सिटी बस ने दंपती को रौंदा, महिला के सिर पर से गुजरा पहिया, महिला की मौत, एक साल पहले हुई थी शादी
इंदौर / राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र में रविवार को तेज रफ्तार सिटी बस ने महिला की जान ले ली। पति के साथ बाइक से जा रही महिला के सिर पर से बस का पहिया गुजर गया। पुलिस ने बस को जब्त कर लिया है। घटना के वक्त बस में सवारी बैठी थी। घटना आइपीएस कालेज के समीप की है। श्रमिक कालोनी (राऊ) निवासी 22 वर्षीय निकिता पति नवीन जैन के साथ राऊ बायपास स्थित डीमार्ट में खरीदी करने जा रही थी। जैसे ही कालेज के समीप पहुंची, पीछे आ रही सिटी बस (एमपी 09 पीए 0160) ने नवीन की बाइक को टक्कर मार दी