हरदा विधायक डॉ. दोगने के नेतृत्व में निकाली गई कावड़ यात्रा
हरदा / श्रावण माह के पावन अवसर पर प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी हर हर महादेव कावड़ यात्रा श्रावण माह के तीसरे सोमवार को डॉ. आर.के. दोगने मित्र मंडल के बैनर तले निकाली गई।
जिसमें हरदा विधायक डॉ. रामकिशोर दोगने मुख्य रूप से शामिल हुए। हरदा विधायक डॉ. दोगने प्रातः ग्राम हंडिया पहँुचकर माँ नर्मदा के पवित्र जल में स्नान कर रिद्धेश्वर महादेव मंदिर में भगवान भोलेनाथ व माँ नर्मदा का पूजन-अर्चन कर अपने साथियों व समस्त क्षेत्रवासियों के साथ कांवड यात्रा प्रारंभ की। कावड़ यात्रा में हजारों की संख्या में लोग सम्मिलित हुए।
हरदा विधायक डॉ. दोगने एवं समस्त कावड़ यात्रियों का क्षेत्रवासियों द्वारा जगह-जगह पुष्पमाला पहनाकर एवं पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत किया गया। डी.जे. एवं बैन्ड बाजों की धुन पर समस्त कावड़िये नाचते हुए माँ नर्मदा का पवित्र जल लेकर गुप्तेश्वर मंदिर हरदा पहँचे। जहाँ पर विधायक डॉ. दोगने एवं समस्त कावड़ यात्रियों द्वारा भगवान भोलेनाथ का मां नर्मदा के पावन जल से जलाभिषेक कर क्षेत्र की सुख, समृद्धि एवं खुशहाली की कामना की गई।
उक्त कावड़ यात्रा में समस्त कांग्रेसजनों सहित हजारों की संख्या में क्षेत्रवासी सम्मिलित हुए।