खिलता कमल श्री द्वादश ज्योर्तिलिंग कावड़ यात्रा सोमवार 29 जुलाई को

खिलता कमल श्री द्वादश ज्योर्तिलिंग कावड़ यात्रा सोमवार 29 जुलाई को

हरदा / समरसता, शांति, समृद्धि व पर्यावरण संवर्धन की कामना है हेतु विशाल कावड़ यात्रा पूर्व कैबिनेट मंत्री श्री कमल पटेल जी ने बताया कि पावन श्रावण मास में गतवर्ष अनुसार इस वर्ष भी पवित्र कावड़ यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। जिसका उद्देश्य समरसता, शांति, समृद्धि व पर्यावरण संवर्धन की कामना है। सोमवार, 29 जुलाई 2024 नाभि स्थल रिद्धेश्वर महादेव मंदिर हंडिया से गुप्तेश्वर मंदिर, बैरागढ़, हरदा

सांई मंदिर से प्रारंभ होकर प्रताप टॉकीज, टांक चौराहा, चांडक चौराहा होते हुए गुप्तेश्वर महादेव मंदिर, हरदा हंडिया रिद्धेश्वर महादेव मंदिर से यात्रा आरंभ प्रातः 9 बजे शोभा यात्रा दोप. 3 बजे गुप्तेश्वर मंदिर में यात्रा पूर्ण रात्रि 8बजे आयोजक कमल सांस्कृतिक मंच हरदा विनम्र आग्रह: कृपया यात्रा में सह परिवार सम्मिलित होकर यात्रा को सफल बनावें ।

Leave a Comment

What does "money" mean to you?
  • Add your answer