कृषि कार्य के दौरान मृत्यु होने पर किसान को 4 लाख रू. की मदद स्वीकृत
हरदा / मुख्यमंत्री कृषक जीवन कल्याण योजना के तहत कलेक्टर श्री आदित्य सिंह ने मृतक किसान प्रताप सिंह के परिजनों के लिये 4 लाख रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की है। इसके अलावा अंत्येष्टि सहायता के रूप में 4 हजार रूपये भी मृतक के परिवार को दिये जायेंगे। उल्लेखनीय है कि गत माह प्रताप सिंह की मृत्यु कृषि कार्य के दौरान हो गई थी।
प्रताप सिंह के पिता श्री ज्ञान सिंह के खाते में कुल 4.04 लाख रूपये की राशि जमा कराई जाएगी।