कार्यालयों में समय से पहुँचे अधिकारी कर्मचारी,आवेदनों का त्वरित निराकरण करें

कार्यालयों में समय से पहुँचे अधिकारी कर्मचारी,आवेदनों का त्वरित निराकरण करें

हरदा / कलेक्टर श्री आदित्य सिंह ने जिले के सभी अधिकारियों को निर्देश दिये है कि वे प्रातः 10 बजे से पूर्व अपने कार्यालय पहुँचे और अपने अधीनस्थ कर्मचारियों की समय से उपस्थिति भी सुनिश्चित करें। उन्होने जिला पंचायत के सभाकक्ष में आयोजित साप्ताहिक समीक्षा बैठक में सभी अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे सीएम हेल्पलाइन में दर्ज शिकायतों पर त्वरित कार्यवाही करें। जिन आवेदनों में पात्रता अनुसार आवेदक की मदद की जा सकती है, अवश्य मदद करें। यदि आवेदक अपात्र है

तो उसे इस संबंध में लिखित में सूचित कर दें। उन्होने कहा कि सीएम हेल्पलाइन में दर्ज कोई भी शिकायत ‘‘नॉट अटेंडेड’’ न रहे, यह सुनिश्चित किया जाए। कलेक्टर श्री सिंह ने सीएम हेल्पलाइन के मामले में खराब ग्रेड प्राप्त करने वाले जल संसाधन विभाग, मत्स्य पालन विभाग, पशु पालन, लोक निर्माण विभाग और उच्च शिक्षा विभाग के अधिकारियों के प्रति नाराजगी व्यक्त की और ग्रेड सुधारने के लिये कहा। बैठक में अपर कलेक्टर डॉ. नागार्जुन बी. गौड़ा, संयुक्त कलेक्टर सुश्री रजनी वर्मा व श्री सतीश राय, डिप्टी कलेक्टर श्री अशोक डेहरिया सहित विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी मौजूद थे।

जिला अस्पताल परिसर में मरीजों के परिजनों को रियायती दर पर भोजन उपलब्ध कराने की व्यवस्था करें

उन्होने मुख्यमंत्रीजी की घोषणाओं के संबंध में त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश सभी अधिकारियों को दिये। कलेक्टर श्री सिंह ने सर्किट हाउस में अव्यवस्थाओं के लिये लोक निर्माण विभाग के टाइम कीपर श्री आर.एस. सांगुले के विरूद्ध कार्यवाही के निर्देश कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग को दिये।

उन्होने कहा कि जल गंगा संवर्धन अभियान के जो कार्य अधूरे रह गये है, उन्हें तत्काल पूर्ण कराएं। बैठक में कलेक्टर श्री सिंह ने निर्देश दिये कि जिला अस्पताल परिसर में मरीजों के परिजनों को रियायती दर पर भोजन उपलब्ध कराने की व्यवस्था करायें। उन्होने बड़े-बड़े शासकीय कार्यालय भवनों में अग्निशमन यंत्र लगवाने तथा उनका फायर ऑडिट कराने के निर्देश भी दिये।

अधिकाधिक पौधे लगाकर उनके फोटो वायुदूत एप पर अपलोड करें

कलेक्टर श्री सिंह ने अधिकारियों को अपने-अपने विभाग का डिस्ट्रिक्ट स्किल प्लान तैयार करने के निर्देश दिये। उन्होने एनआईसी के सूचना विज्ञान अधिकारी श्री शैलेष दुबे को हरदा जिले की वेबसाइट को और अधिक आकर्षक और उपयोगी बनाने के लिये भी कहा। उन्होने सभी अधिकारियों से कहा कि वे अपने अधीनस्थ कर्मचारियों व परिवारजनों को अधिक से अधिक पौधे लगाकर उनके फोटो वायुदूत एप पर अपलोड करने के लिये प्रेरित करें। कलेक्टर श्री सिंह ने सभी अधिकारियों को अनुकम्पा नियुक्ति के लंबित प्रकरणों के त्वरित निराकरण के निर्देश भी दिये। उन्होने शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में सड़कों पर विचरण करने वाले गौवंश को कांजी हाउस व गौशाला में भिजवाने के निर्देश मुख्य नगर पालिका अधिकारी और जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को दिये।

हृदय अभियान के तहत चयनित गांवों में सड़क, बिजली, पेयजल की सुविधाएं बढ़ाएं

कलेक्टर श्री सिंह ने बैठक में कहा कि हृदय अभियान के तहत चयनित 50 गांवों में शिक्षा, स्वास्थ्य व महिला बाल विकास विभाग द्वारा सराहनीय कार्य किया गया है। उन्होने विद्युत वितरण कम्पनी, पीएचई व लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों से भी कहा कि इन 50 गांवों का दौरा करें और वहां की आवश्यकता के अनुसार सड़क, बिजली, पानी जैसी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करायें।

Leave a Comment

What does "money" mean to you?
  • Add your answer