किसानों की मूंग फसल की राशि अतिशीघ्र दी जावे :हरदा विधायक डॉ. दोगने

किसानों की मूंग फसल की राशि अतिशीघ्र दी जावे :हरदा विधायक डॉ. दोगने

हरदा / हरदा विधायक डॉ. रामकिशोर दोगने द्वारा कृषि मंत्री एदल सिंह कंसाना को पत्र प्रेषित कर किसानों की मूंग फसल की राशि अतिशीघ्र दिलाये जाने की मांग की गई है। हरदा विधायक डॉ. दोगने द्वारा म.प्र. के कृषि मंत्री को प्रेषित किए गए पत्र में लेख किया गया है कि म.प्र. में किसानों की मूंग फसल की खरीदी शासन द्वारा 01 जुलाई 2024 से शुरू कर दी गई है परन्तु किसानों को उनकी फसल की राशि आज दिनांक तक अप्राप्त है। जिसके कारण किसानों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

जबकि शासन के नियमानुसार फसल तुलाई दिनांक से 07 दिवस के अंदर राशि मिल जाना चाहिए। अतः किसान हित को दृष्टिगत रखते हुए किसानों की मूंग फसल की राशि अतिशीघ्र दिलाये जाने का कष्ट करें साथ हरदा विधायक द्वारा उक्त पत्र की प्रतिलिपि प्रमुख सचिव, किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग, आयुक्त नर्मदापुरम संभाग नर्मदापुरम एवं कलेक्टर, जिला-हरदा की ओर आवश्यक कार्यवाही हेतु प्रेषित की गई है

Leave a Comment

What does "money" mean to you?
  • Add your answer