हंडिया अस्पताल के अनुपस्थित अधिकारी कर्मचारियों का वेतन काटने के निर्देश

हंडिया अस्पताल के अनुपस्थित अधिकारी कर्मचारियों का वेतन काटने के निर्देश

हरदा / कलेक्टर श्री आदित्य सिंह मंगलवार सुबह अचानक हंडिया पहुँचे और वहां के शासकीय अस्पताल का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान चिकित्सक व कर्मचारी अनुपस्थित पाये गये, जिस पर उन्होने अनुपस्थित सभी डॉक्टर्स व कर्मचारियों के विरूद्ध कारण बताओ नोटिस जारी कर उनका वेतन काटने व सभी अनुपस्थित डॉक्टर्स व कर्मचारियों के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही के निर्देश दिये। उन्होने अस्पताल के चौकीदार विजय को हटाकर नया कर्मचारी नियुक्त करने के निर्देश मुख्य चिकित्सा अधिकारी को दिये।

कलेक्टर श्री सिंह ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिये कि वे स्वयं हंडिया सहित अन्य शासकीय अस्पतालों का नियमित रूप से निरीक्षण करें और अस्पतालों की व्यवस्थाएं में सुधार करें। कलेक्टर श्री सिंह ने बीएमओ हंडिया का भी एक दिवस का वेतन काटने तथा उनके विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही करने के निर्देश दिये। उन्होने बीएमओ को निर्देश दिये कि वे भी ओपीडी के समय अस्पताल में उपस्थित रहें।

Leave a Comment

What does "money" mean to you?
  • Add your answer