शासकीय कार्यालयों में रेनवाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम और बायोमेट्रिक मशीन लगवाएं ,बिना सूचना अनुपस्थित रहने वालों के विरूद्ध होगी सख्त कार्यवाही

शासकीय कार्यालयों में रेनवाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम और बायोमेट्रिक मशीन लगवाएं ,बिना सूचना अनुपस्थित रहने वालों के विरूद्ध होगी सख्त कार्यवाही

कलेक्टर श्री सिंह ने बैठक में अधिकारियों को दिए निर्देश

हरदा / कलेक्टर श्री आदित्य सिंह ने सोमवार को जिला पंचायत के सभाकक्ष में आयोजित अधिकारियों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक में निर्देश दिए कि वर्ष के जल के संरक्षण के लिए सभी शासकीय कार्यालयों के भवनों में रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगवाएं, ताकि वर्षा का जल व्यर्थ न जाए। उन्होंने कार्यालयों में अधिकारी कर्मचारियों की नियमित उपस्थिति के लिए बायोमेट्रिक मशीन लगवाने के निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि कार्यालय में आते व जाते समय सभी अधिकारी कर्मचारी बायोमेट्रिक मशीन में अपनी उपस्थिति दर्ज करें। बैठक में अपर कलेक्टर डॉ. नागार्जुन बी. गोड़ा, संयुक्त कलेक्टर सुश्री रजनी वर्मा एवं श्री सतीश राय तथा डिप्टी कलेक्टर श्री अशोक डेहरिया सहित अन्य विभागों की जिला अधिकारी भी मौजूद थे।

कलेक्टर श्री सिंह ने सभी जिलाधिकारियो को निर्देश दिए की सीएम हेल्प लाइन में दर्ज शिकायतों का समय पर निराकरण करें। उन्होंने कहा कि अधिकारियों के कार्यों का मूल्यांकन सीएम हेल्पलाइन में दर्ज शिकायतों के निराकरण के आधार पर उनके गोपनीय प्रतिवेदन में अंकित किया जाएगा। उन्होंने सभी अधिकारियों को अपने-अपने कार्यालय परिसरों में पौधारोपण कर उनके फोटो वायुदूत पर अपलोड करने के निर्देश भी दिए।

कलेक्टर श्री सिंह ने लोक निर्माण विभाग, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना तथा सड़क विकास निगम के अधिकारियों को निर्देश दिए की वे अपने-अपने सड़क मार्गों के पुल पुलियों के दोनों और बेरीकेटिंग आवश्यक रूप से करवाए, ताकि अति वर्षा की स्थिति में दुर्घटना की आशंका न रहे। उन्होंने जल संसाधन विभाग के कार्यपालन यंत्री श्री डी के सिंह द्वारा सीएम हेल्पलाइन में दर्ज शिकायतों के निराकरण में रुचि न लेने पर नाराजगी प्रकट की।

बिना सूचना अनुपस्थित रहने वालों के विरूद्ध होगी सख्त कार्यवाही

कलेक्टर श्री सिंह ने बैठक में निर्देश दिए कि बिना अनुमति के कोई भी अधिकारी मुख्यालय ना छोड़े और सभी अधिकारी बैठकों में समय पर पहुँचें। उन्होंने बताया कि बिना सूचना के अनुपस्थित रहने पर जिला शिक्षा केंद्र के जिला परियोजना समन्वयक श्री अजय कुम्भारे का 15 दिवस का वेतन काटने की कार्यवाही की जा रही हैं। उन्होंने कहा कि इस अवैतनिक अवकाश स्वीकृत करने संबंधी प्रविष्टि डीपीसी की सेवा पुस्तिका में भी की जाएगी। कलेक्टर श्री सिंह ने बताया कि गत दिनों संभाग आयुक्त की बैठक में अनुपस्थित रहने वाले मनरेगा के परियोजना अधिकारी श्री रामप्रकाश हुडे का एक माह का वेतन काटने की कार्यवाही की जा चुकी है।

Leave a Comment

What does "money" mean to you?
  • Add your answer