प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस का शुभारंभ कार्यक्रम संपन्न
हरदा / स्वामी विवेकानंद शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, हरदा का उन्नयन रविवार को आयोजित कार्यक्रम में “प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस” के रूप में हो गया। इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक डॉ.आर के दोगने, पूर्व मंत्री श्री कमल पटेल जिला पंचायत अध्यक्ष श्री गजेंद्र शाह और उपाध्यक्ष श्री दर्शन सिंह गहलोत के साथ-साथ कलेक्टर श्री आदित्य सिंह, जिला भाजपा अध्यक्ष श्री राजेश वर्मा एवं अन्य अधिकारी व जनप्रतिनिधि भी मौजूद थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता कॉलेज की जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष श्री प्रदीप गौर ने की। इस अवसर पर एक्सीलेंस कॉलेज के विद्यार्थियों को लाने ले जाने के लिए कॉलेज बस का भी लोकार्पण किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ, कार्यक्रम के अतिथियों ने प्रधानमंत्री कॉलेज आफ एक्सीलेंस गेट के साइनेज का फीता काटकर किया गया, इसके पश्चात सभी अतिथियों ने हिंदी ग्रंथ अकादमी के विद्यार्थी पुस्तक सहायता केंद्र और भारतीय ज्ञान परंपरा प्रकोष्ठ का विधिवत उद्घाटन किया गया। साथ ही महाविद्यालय द्वारा चिन्हित “विद्या वन वाटिका” का अवलोकन भी अतिथियों द्वारा किया गया।
पूर्व मंत्री श्री कमल पटेल ने इस अवसर पर कहा कि स्वामी विवेकानंद महाविद्यालय का उन्नयन “प्रधानमंत्री कॉलेज आफ एक्सीलेंस” के रूप में होने से हरदा जिले के विद्यार्थियों को निश्चित ही नई-नई सुविधा मिलेगी । उन्होंने आशा प्रकट की कि इस नई सुविधा मिलने से विद्यार्थियों के शैक्षणिक स्तर में निश्चित ही सुधार आएगा। उन्होंने कहा कि बस की सुविधा मिलने से ग्रामीण क्षेत्र से कॉलेज आने वाले विद्यार्थियों की परेशानी निश्चित ही कम होगी ।
क्षेत्रीय विधायक डॉ. आर के दोगने ने इस अवसर पर प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस की सौगात मिलने पर विद्यार्थियों को बहुत-बहुत बधाई और शुभकामनाएं दीं।
महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. संगीता बिले ने इस अवसर पर बताया कि सरकार ने महाविद्यालय के विकास के लिए 9.25 करोड रुपए स्वीकृत किए हैं, जो कि एक बहुत बड़ी सौगात है। उन्होंने बताया कि महाविद्यालय में कला, वाणिज्य एवं विज्ञान संकाय पूर्व से ही संचालित है। नवीन विषय के रूप में अब बॉयोटेक्नोलॉजी, कम्प्यूटर सांइस, भूगोल, संस्कृत एवं संगीत का अध्यापन शुरू किया जाएगा। इसके साथ ही क्रिस्प संस्था की भागीदारी से स्किल आधारित डिग्री प्रोग्राम भी शुरू किया जाएगा। उन्होंने बताया कि आईआईटी दिल्ली के सहयोग से आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस विषय की पढ़ाई भी शुरू करने का प्रस्ताव है।
पौधारोपण भी किया गया
प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ़ एक्सीलेंस के शुभारंभ अवसर पर उपस्थित अतिथियों ने “एक पौधा मां के नाम” कार्यक्रम के तहत महाविद्यालय परिसर में पौधारोपण भी किया।