स्कूलों का नियमित निरीक्षण करें, अधिकारी कर्मचारी समय पर कार्यालय आयें कलेक्टर श्री सिंह ने अधिकारियों को दिये निर्देश
हरदा / कलेक्टर श्री आदित्य सिंह ने मंगलवार सुबह जिला पंचायत के सभाकक्ष में आयोजित अधिकारियों की बैठक में निर्देश दिये कि सभी जिला अधिकारी अपने-अपने अधीनस्थ कार्यालयों का नियमित रूप से निरीक्षण करें और सुनिश्चित करें कि उनके अधीनस्थ अधिकारी कर्मचारी निर्धारित समय पर कार्यालय में उपस्थित हों और कार्यालयीन समय के बाद ही कार्यालय छोड़ें
उन्होने जिला शिक्षा अधिकारी व जिला परियोजना समन्वयक को निर्देश दिये कि वे अपने-अपने क्षेत्र के शासकीय स्कूलों का नियमित रूप से निरीक्षण करें और शिक्षा की गुणवत्ता सुनिश्चित करें।
कलेक्टर श्री सिंह ने बैठक में सीएम हेल्पलाइन में दर्ज समस्याओं के निराकरण के संबंध में भी अधिकारियों को निर्देश दिये कि आवेदक से चर्चा कर शिकायतों का संतुष्टिपूर्ण ढंग से निराकरण किया जाए।