विद्युत चोरी का बड़ा मामला पकड़ा गया वर्धमान कृषि उद्योग के विरुद्ध एफआईआर दर्ज 17 लाख 56 हजार 119 रुपये के बिल की वसूली होगी

 विद्युत चोरी का बड़ा मामला पकड़ा गया वर्धमान कृषि उद्योग के विरुद्ध एफआईआर दर्ज 17 लाख 56 हजार 119 रुपये के बिल की वसूली होगी

हरदा / हरदा जिले के खिरकिया में विद्युत चोरी का एक बड़ा मामला सामने आया है। इस मामले में विद्युत वितरण कंपनी द्वारा छिपाबड़ थाने में बुधवार को एफआईआर दर्ज करा दी गई है। मध्यक्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के महाप्रबंधक श्री अनूप सक्सेना ने बताया कि नर्मदापुरम की बिजनेस इंटेलिजेंस सेल द्वारा खिरकिया स्थित वर्धमान कृषि उद्योग के विद्युत कनेक्शन की मॉनिटरिंग के दौरान पाया गया कि इस संस्थान की विद्युत खपत अत्यधिक कम प्रदर्शित हो रही थी, जो कि संदेह जनक थी। मंगलवार शाम को वर्धमान कृषि उद्योग के विद्युत कनेक्शन की विस्तार से जांच की गई, तो यह बात सामने आई कि इस संस्थान में अंडरग्राउंड केबल डालकर विद्युत चोरी की जा रही थी।

संस्थान से दो ट्रांसफार्मर भी जप्त किए गए हैं। कम्पनी के महाप्रबंधक श्री सक्सेना ने बताया कि विद्युत चोरी का प्रकरण बनाकर वर्धमान कृषि उद्योग के विरुद्ध छिपाबड़ थाने में विद्युत अधिनियम 2003 की धारा 135 और 139 के तहत एफ आई आर दर्ज करा दी गई है, तथा 17 लाख 56 हजार 119 रुपये के विद्युत बिल की वसूली की कार्यवाही की जाएगी।

Leave a Comment

What does "money" mean to you?
  • Add your answer
WhatsApp us