हरदा नहीं है किसी से कम वोट करेंगे हम घंटाघर चौक में गूंजा नारा स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी कर्मचारियों और नर्सिंग विद्यार्थियों ने निकाली रैली
हरदा / आगामी 7 मई को लोकसभा निर्वाचन के लिए मतदान संपन्न होगा। इससे पूर्व मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से जिले में प्रतिदिन कार्यक्रम आयोजित किया जा रहे हैं। इसी क्रम में शनिवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा हरदा शहर में रैली आयोजित की गई । इस रैली में हरदा नगर के प्रमुख मार्ग व एैतिहासिक घंटाघर चौक पर ष्हरदा नहीं है किसी से कम, वोट करेंगे हम जैसे नारे लगाए गए। रैली में नर्सिंग स्टूडेंट, नर्सिंग ऑफिसर, चिकित्सा अधिकारी कर्मचारियों ने भाग लिया ।
यह रैली जिला चिकित्सालय हरदा से रवाना होकर नगर के मुख्य मार्ग से होते हुए एैतिहासिक घंटाघर पहॅुची जहॉ सिविल सर्जन डॉ. मनीष शर्मा ने मतदान के महत्व को बताते हुए सभी नागरिकों से 7 मई को लोकसभा निर्वाचन में भागीदारी सुनिश्चित करने का आह्वान किया ।
रैली में डॉ. ब्रजेश रघुवंशी, डॉ राजेश सतीजा, डॉ. मोनू चौरे, डॉ आयुषी गुप्ता, डॉ जीनू मेरी, डॉ पूर्वी पटेल, आशीष साकल्ले सहित इंडियन मेडिकल एसोशिएशन के सदस्य व नर्सिंग स्टूंडेंट शामिल हुए। रैली नगर के विभिन्न मार्गों से होती हुए जिला चिकित्सालय पहॅुची, जहॉ पर सभी को स्वयं मतदान करने व अन्य लोगों को मतदान हेतु प्रेरित करने की शपथ दिलाई गई।