सीईओ श्री सिसोनिया ने मतदान केन्द्रों एवं उपार्जन केन्द्र का भी किया निरीक्षण

सीईओ श्री सिसोनिया ने मतदान केन्द्रों एवं उपार्जन केन्द्र का भी किया निरीक्षण

पेयजल, शौचालय, रैम्प, शेड जैसी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने के दिये निर्देश

हरदा / जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री रोहित सिसोनिया ने शुक्रवार को जिले के लगभग 1 दर्जन ग्रामों का दौरा कर वहां स्थित मतदान केन्द्रों में मतदाताओं की सुविधा के लिये मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश उपस्थित अधिकारियों को दिये। इस दौरान उन्होने ग्राम बूंदड़ा, नकवाड़ा, सिरकम्बा, झाड़पा, जिजगांव, झुण्डगांव, कुकरावद का दौरा किया। जनपद पंचायत हरदा के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री बलवान सिंह मवासे भी भ्रमण के दौरान उनके साथ थे। निरीक्षण के दौरान उन्होने पंचायत सचिवों को निर्देश दिये कि आगामी 7 मई को लोकसभा निर्वाचन के लिये होने वाले मतदान से पूर्व अपने-अपने क्षेत्र के मतदान केन्द्रों में आवश्यक रिपेयरिंग, पुताई, सफाई जैसे कार्य आवश्यक रूप से करा लें।

सीईओ श्री सिसोनिया ने निरीक्षण के दौरान पंचायत सचिवों को निर्देश दिये कि यह सुनिश्चित किया जाए कि सभी मतदान केन्द्रों पर मतदाताओं के आने और जाने के लिये 2 अलग-अलग दरवाजे रहें। श्री सिसोनिया ने निर्देश दिये कि गर्मी के मौसम को ध्यान में रखते हुए मतदान केन्द्रों के बाहर शेड की व्यवस्था की जाए ताकि मतदाताओं को मतदान के लिये धूप में खड़ा होकर इंतजार न करना पड़े। उन्होने सभी मतदान केन्द्रों पर पर्याप्त संख्या में मटके भरवाकर रखने के निर्देश भी दिये ताकि मतदाताओं को गर्मी में ठण्डा पानी मतदान केन्द्र पर ही उपलब्ध हो सके। सीईओ श्री सिसोनिया ने सभी पंचायत सचिवों को निर्देश दिये कि मतदान केन्द्रों के बाहर महिलाओं और पुरूषों के लिये अलग-अलग शौचालय की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिये। उन्होने दिव्यांगों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए मतदान केन्द्रों पर रैम्प की व्यवस्था के संबंध में भी निर्देश दिये। उन्होने मतदान केन्द्रों पर बिजली, पंखे, कूलर व इन्वर्टर की व्यवस्था के संबंध में भी निर्देश दिये।

उपार्जन केन्द्र का भी किया निरीक्षण

सीईओ श्री सिसोनिया ने ग्राम मगरधा में भगवती वेयर हाउस का निरीक्षण भी किया।

निरीक्षण के दौरान उन्होने निर्देश दिये कि उपार्जन केन्द्र सुबह निर्धारित समय से खोला जाये और निर्धारित समय तक खुला रहे ताकि किसानों को असुविधा न हो।

Leave a Comment

What does "money" mean to you?
  • Add your answer