किसी दुकान विशेष से पुस्तकें व गणवेश खरीदने के लिए दबाव बनाने वाले स्कूलों को कारण बताओं नोटिस जारी
हरदा / कलेक्टर श्री आदित्य सिंह ने जिले के सभी अशासकीय स्कूलों के प्राचार्यों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। जारी नोटिस में प्राचार्यों से कहा गया है कि वे स्कूल के विद्यार्थियों को किसी दुकान विशेष से गणवेश, पुस्तकें टाई, जूते व बेल्ट खरीदने के लिए दबाव न बनाएं।
कलेक्टर श्री सिंह ने बताया कि कुछ मीडिया संस्थानों तथा विद्यार्थियों के पालकों की ओर से यह शिकायत प्राप्त हुई थी कि कुछ प्राइवेट स्कूल मध्य प्रदेश पाठ्य पुस्तक निगम और एनसीईआरटी की पुस्तकों के साथ-साथ अन्य प्रकाशकों की महंगी पुस्तकें व गणवेश किसी दुकान विशेष से खरीदने के लिए विद्यार्थियों पर दबाव बनाते हैं, जिससे बच्चों के पालकों पर अनावश्यक आर्थिक बोझ पड़ता है। इसके साथ ही स्कूलों के प्राचार्यों से कहा गया है कि वे स्कूल की फीस में वृद्धि, जिला स्तरीय समिति के अनुमोदन के बाद ही करें। समिति के बिना अनुमोदन के स्कूल की फीस में वृद्धि पाए जाने पर संबंधित स्कूल प्रबंधन के विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी। कलेक्टर श्री सिंह ने बताया कि प्राइवेट स्कूलों के प्राचार्यों से 16 अप्रैल तक स्पष्टीकरण चाहा गया है। निर्धारित तिथि तक अपना स्पष्टीकरण न देने वाले प्राचार्यों के विरुद्ध एक पक्षीय कार्यवाही की जाएगी।