चना, मसूर एवं सरसों उपार्जन के लिये किसान भाई स्लॉट बुकिंग करावे

चना, मसूर एवं सरसों उपार्जन के लिये किसान भाई स्लॉट बुकिंग करावे

हरदा / रबी विपणन वर्ष 2024-25 के तहत चना, मसूर एवं सरसों उपार्जन कार्य 26 मार्च से 31 मई 2024 तक निर्धारित किया गया है। प्रभारी उप संचालक कृषि श्री संजय यादव ने बताया कि उपार्जन नीति के निर्देशानुसार उपार्जन कार्य जिले में प्रांरभ हो गया है। जिले में 41 उपार्जन केन्द्र की स्थापना ई-उपार्जन पोर्टल पर की गई है, जिसमें तहसील हरदा के 9, हंडिया के 6, टिमरनी के 9, रहटगांव के 6, खिरकिया के 4 एवं तहसील सिराली के 7 उपार्जन केन्द्र शामिल है। वर्तमान में जिले में 73 किसानों द्वारा चना, मसूर एवं सरसों उपार्जन हेतु स्लॉट बुक किये गये हैं। उप संचालक कृषि श्री यादव ने जिले के किसानों से अनुरोध किया है कि निर्धारित समयावधि में चना, मसूर एवं सरसों उपार्जन के लिये स्लॉट बुकिंग करावे।

Leave a Comment

What does "money" mean to you?
  • Add your answer