सीएमएचओ डॉ. सिंह ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सिराली का निरीक्षण किया
हरदा / मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एच. पी. सिंह ने बुधवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिराली का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होने ड्यूटी स्टॉफ एवं चिकित्सा अधिकारियों की बैठक लेकर आवश्यक निर्देश दिये। उन्होने निर्देशित किया कि टीबी विन सॉफ्टवेयर में अधिक से हितग्राहियों के पंजीयन करें ताकि उन्हें एडल्ट बीसीजी लगाया जा सके। इस दौरान संस्था प्रभारी डॉ. आर. के. चौधरी, वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ राजेंद्र ओनकर एवं महिला चिकित्सा अधिकारी डॉ अंशिता गुर्जर एवं समस्त अस्पताल स्टाफ उपस्थित रहा।