व्यापारियों को फल सब्जी प्रांगण में व्यापार हेतु आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध करायें कलेक्टर श्री सिंह ने बैठक में अधिकारियों को दिये निर्देश
हरदा / कलेक्टर श्री आदित्य सिंह ने कृषि उपज मण्डी समिति हरदा के बलराम भवन में मण्डी समिति के कर्मचारियों की बैठक ली। बैठक में उन्होने निर्देशित किया कि मण्डी प्रांगण के बाहर व्यापार कर रहे थोक व्यापारियों को फल-सब्जी प्रांगण में व्यापार करने के लिये नियमानुसार आवष्यक सुविधा उपलब्ध कराते हुये प्रांगण में व्यापार के लिये लाया जावे। आगामी रबी सीजन को दृष्टिगत रखते हुये फसल विक्रय के लिये मण्डी में आने वाले किसानों, व्यापारियों एवं कृषि जिन्स के परिवहन करने वाले वाहन चालकों से निरंतर संवाद करते हुये, प्रांगण की व्यवस्था संबंधी सुझाव प्राप्त करें एवं समस्याओं का निराकरण करें। उन्होने निर्देशित कि 10 मार्च तक मण्डी में विभिन्न मदों से प्राप्त आय एवं व्यय की समीक्षा हेतु रिकार्ड संधारित करते हुये प्रस्तुत किये जावे।
बैठक में कलेक्टर श्री सिंह ने निर्देशित किया कि मण्डी प्रांगण में विभिन्न निधियों से वर्तमान में चल रहे कार्यां का पर्ट चार्ट तैयार कर सतत् अद्यतन किया जावे एवं निर्माण कार्य से संबंधित तकनीकी अधिकारियों की बैठक में प्रस्तुत करें। साथ ही वित्तीय वर्ष में पूर्ण हो चुके एवं वर्तमान में चल रहे कार्यां की टेस्ट रिपोर्ट भी बैठक में प्रस्तुत करें। कलेक्टर श्री सिंह ने निर्देशित किया मण्डी प्रांगण में श्यामा प्रसाद मुखर्जी उद्यान एवं प्रवेष गेट क्रमांक 2 के बाजू में रिक्त स्थल पर 2 मार्च शनिवार को प्रातः 7 बजे सभी कर्मचारियों द्वारा पौधरोपण किया जावेगा। इस हेतु नगर पालिका हरदा के सहयोग व समन्वय से सफाई कर पौधरोपण कराया जावे।