कलेक्टर श्री सिंह ने हरदा में बस स्टैंड, रेन बसेरा और प्रधानमंत्री आवास देखे बंद पड़ी बच्चों की ट्रेन को सुधार कर फिर से चालू कराने के निर्देश भी दिये
हरदा / कलेक्टर श्री आदित्य सिंह ने बुधवार को हरदा शहर के बस स्टैंड, रेन बसेरा, पीएम आवास, निर्माणाधीन संजीवनी क्लीनिक, नेहरू पार्क, पीलियाखाल में पीएम आवास योजना के तहत शहरी गरीबों के लिए निर्मित आवास देखे। कलेक्टर श्री सिंह ने पीलियाखाल में पीएम आवास योजना के तहत बने भवनों के किचन व वाशरूम में पानी व बिजली की व्यवस्था के निर्देश दिए। उन्होने फाइल वार्ड में निर्माणाधीन संजीवनी क्लीनिक का निरीक्षण भी किया और क्लीनिक के प्रवेश द्वार पर रैंप तैयार करने तथा जल्द से जल्द निर्माण कार्य पूर्ण कर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी हरदा को हैंड ओवर करने के लिए निर्देश दिये।कलेक्टर श्री सिंह ने मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री कमलेश पाटीदार को एलबीएस कॉलेज के पास स्थित नाले की साफ सफाई व वहां लगे हुए पेड़ पौधों की कटाई के निर्देश भी दिए। उन्होने नेहरू पार्क को आकर्षक बनाने व आसपास के पथ की साफ-सफाई कराने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होने गार्डन में बंद पड़ी बच्चों की ट्रेन को सुधार कर फिर से चालू कराने के निर्देश भी दिये। उन्होने पार्क में बनी पानी की टंकी की साफ-सफाई व टॉयलेट आदि दुरुस्त कराने के निर्देश दिये। कलेक्टर श्री सिंह ने बस स्टैंड का भ्रमण कर सीएमओ को जिला परिवहन अधिकारी से समन्वय कर बस स्टैंड पर व्याप्त अव्यवस्थाओं को दूर कराने के निर्देश दिए। उन्होने बस स्टैंड पर यात्रियों की सुविधा के लिए रोशनी हेतु स्ट्रीट लाइट व पेयजल व्यवस्था के लिये वाटर कूलर का बेहतर रख रखाव करने के निर्देश दिए। इस दौरान बस स्टेण्ड स्थित रेन बसेरा का भी भ्रमण कर वहां की व्यवस्थाएं देखीं।