कलेक्टर श्री आदित्य सिंह ने बैरागढ़ दुर्घटना स्थल का किया दौरा, राहत शिविर की व्यवस्थाएं देखी
हरदा / कलेक्टर श्री आदित्य सिंह ने पुलिस अधीक्षक श्री अभिनव चौकसे के साथ शनिवार को ग्राम बैरागढ़ का दौरा कर वहां की जा रही कार्यवाही का निरीक्षण किया। उन्होने आईटीआई में बनाये गये राहत शिविर पहुँच कर वहां पीड़ित परिवारों के लिये की गई व्यवस्थाओं की समीक्षा की। कलेक्टर श्री सिंह ने मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री कमलेश पाटिदार को निर्देश दिये कि दुर्घटना के प्रभावित परिवारों के रहने खाने के लिये अच्छी व्यवस्था की जाए और उन्हें जो भी मदद चाहिए, हर संभव मदद की जाए। इस दौरान एसडीएम श्री के.सी. परते तथा लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन यंत्री श्री सुभाष पाटिल सहित अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद थे।