कलेक्टर श्री सिंह ने बैठक में अधिकारियों को दिये निर्देश बैरागढ़ अग्नि दुर्घटना के पीड़ितों से संवेदनशीलता के साथ व्यवहार करें 

कलेक्टर श्री सिंह ने बैठक में अधिकारियों को दिये निर्देश बैरागढ़ अग्नि दुर्घटना के पीड़ितों से संवेदनशीलता के साथ व्यवहार करें 

कोई भी अधिकारी कर्मचारी बिना अनुमति के मुख्यालय नहीं छोड़े

हरदा / नवागत कलेक्टर श्री आदित्य सिंह ने शुक्रवार को कार्यभार ग्रहण करने के बाद कलेक्ट्रेट में संक्षिप्त बैठक लेकर अधिकारियों से परिचय प्राप्त किया और उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बैठक में इस दौरान पुलिस अधीक्षक श्री अभिनव चौकसे, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री रोहित सिसोनिया, अपर कलेक्टर डॉ. नागार्जुन बी. गौड़ा के अलावा एसडीएम श्री के.सी. परते, डिप्टी कलेक्टर श्री आशीष खरे व श्री संजीव नागू भी मौजूद थे।
कलेक्टर श्री सिंह ने बैठक में सभी अधिकारियों से कहा कि बैरागढ़ में गत दिनों हुई विस्फोट की घटना के पीड़ित परिवारों के साथ पूरी संवेदनशीलता के साथ व्यवहार करें। उनकी समस्याओं को सुने और उनके निराकरण के लिये अधिकाधिक प्रयास करें। उन्होने अधिकारियों को निर्देश दिये कि दुर्घटना को ध्यान में रखते हुए कोई भी अधिकारी कर्मचारी बिना अनुमति के मुख्यालय नहीं छोड़े। उन्होने एसडीएम व मुख्य नगर पालिका अधिकारी को निर्देश दिये कि राहत शिविरों में रहने वाले परिवारों के लिये भोजन, बिस्तर, कपड़े आदि की व्यवस्था करें। कलेक्टर श्री सिंह ने अधिकारियों को हिदायत दी कि यदि कोई व्यक्ति गुमशुदा संबंधी सूचना लेकर आता है, तो उसकी बात को गंभीरता से सुनें और उसकी हर संभव मदद करें।
कलेक्टर श्री सिंह ने बैठक में अधिकारियों को निर्देश दिये कि जिले की सभी विस्फोटक भण्डारों का नियमित निरीक्षण किया जाए। उन्होने निरीक्षण के लिये दल गठित करने के लिये भी कहा। कलेक्टर श्री सिंह ने शॉपिंग मॉल, अस्पताल, स्कूल जैसे सार्वजनिक स्थलों का फायर ऑडिट कराने के निर्देश भी उपस्थित अधिकारियों को दिये। कलेक्टर श्री सिंह ने लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन यंत्री श्री सुभाष पाटिल को निर्देश दिये कि विस्फोट के कारण घटना स्थल के आसपास के जो मकान कमजोर हो गये है या नष्ट हो गये है, उन्हें चिन्हित करें। उन्होने विस्फोट की घटना के कारण आसपास के रहवासी परिवारों में हुई क्षति का आकलन तत्काल कराने के निर्देश भी उपस्थित अधिकारियों को दिये।

Leave a Comment

What does "money" mean to you?
  • Add your answer