पटाखा फैक्टरियों को शासन द्वारा जारी दिशा निर्देशों के पालन एवं मापदंडों के अनुरूप न होने पर तत्काल प्रभाव से सील किया गया
बैरागढ़ में हुई दुर्घटना के मद्देनजर अन्य पटाखा फैक्ट्री भी सील्ड की गई
हरदा / मंगलवार को बैरागढ़ की पटाखा फैक्ट्री में हुए विस्फोट के कारण हुई जनहानि को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन द्वारा हरदा जिले में संचालित अन्य पटाखा फैक्टरियों को शासन द्वारा जारी दिशा निर्देशों के पालन एवं मापदंडों के अनुरूप न होने पर तत्काल प्रभाव से सील किया गया। कलेक्टर श्री रोहित सिसोनिया ने बताया कि जो पटाखा फैक्ट्री सील की गई है, उनमें ग्राम कुंजरगांव में लायसेंसी श्री प्रदीप अग्रवाल की 2 पटाखा फैक्ट्री नायब तहसीलदार हंडिया द्वारा सील कर दी गई। इसके अलावा रहटाखुर्द में लायसेंसी श्री गुलाम हुसैन, निजामुद्दीन और उमरदराज की कुल 3 फैक्ट्री एक ही परिसर में स्थित होने से सील्ड की गई। रेहटाखुर्द में ही लायसेंसी सोमेश अग्रवाल की खुले में स्थित फैक्ट्री में पटाखे सूखने के लिये रखे थे, जिन्हें फायर ब्रिगेड के माध्यम से गीला कर नष्ट किया गया। इसके अलावा सिराली तहसील के ग्राम पिपलपानी स्थित 2 पटाखा फैक्ट्री भी सील की गई है। उल्लेखनीय है कि ग्राम बैरागढ़ में लायसेंसी राजेश अग्रवाल व सोमेश अग्रवाल की 2-2 पटाखा फैक्ट्री गत दिनों हुए विस्फोट के दौरान पूर्णतः नष्ट हो चुकी हैं।