विधायक ने चेक किया कचरा वाहन, आईसी मेम्बर के नही मिलने पर जताई नाराजगी

विधायक ने चेक किया कचरा वाहन, आईसी मेम्बर के नही मिलने पर जताई नाराजगी

सीएमओ को जांचकर कार्यवाही के दिए निर्देश

शिवाजी-गाँधी वार्ड में भ्रमण कर व्यवस्थाओं का लिया जायजा

बैतूल / आम जन को शासन की जनकल्याणकारी योजनओं का लाभ दिलवाना सुनिश्चित करने के साथ ही बैतूल विधायक हेमंत खण्डेलवाल द्वारा विधानसभा के ग्रामीण सहित शहरी इलाको में अधोसंरचना विकास के लिए मिशन मोड पर काम किया जा रहा है। बैतूल विधायक द्वारा गांव-गांव के साथ शहरी इलाको में सतत दौरा कर आमजन से विकास की कार्ययोजना के बारे में विस्तृत चर्चा कर उनसे सुझाव भी लिए जा रहे है। भ्रमण के दौरान बैतूल विधायक व्यवस्थाओं को भी परख रहे है। रविवार 28 जनवरी को बैतूल विधायक श्री खण्डेलवाल बैतूल नगर के शिवाजी वार्ड एवं गांधी वार्ड में लगभग तीन घंटे तक स्कूटर से एवं पैदल घूमते रहे। उन्होने शिवाजी वार्ड में कचरा वाहन को चेक कर वाहन के ड्राइवर राकेश सूरे एवं हेल्पर लक्ष्मण बुंदेले से चर्चा कर कचरा एकत्रित करने की विस्तृत जानकारी ली। शिवाजी वार्ड में कचरा वाहन के साथ आईसी मेम्बर नही मिलने पर विधायक ने खासी नाराजगी जाहिर की। कचरा वाहन के साथ आईसी मेम्बर के नदारत होने से स्वच्छता अभियान में जनजागरूकता में गंभीर लापरवाही के मामले को गंभीरता से लेकर बैतूल विधायक श्री खण्डेलवाल ने बैतूल नपा सीएमओ को इस मामले की त्वरित जांच कर दोषियो के खिलाफ कार्यवाही करने के निर्देश दिये।

Leave a Comment

What does "money" mean to you?
  • Add your answer