महामहिम राज्यपाल पटेल आज हरदा जिला बड़वानी में संकल्प यात्रा के कार्यक्रम में होंगे शामिल

महामहिम राज्यपाल पटेल आज हरदा जिला बड़वानी में संकल्प यात्रा के कार्यक्रम में होंगे शामिल

हरदा / प्रदेश के महामहिम राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल 21 जनवरी को जिले के ग्राम बड़वानी में विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। कार्यक्रम में क्षेत्रिय सांसद श्री डी.डी. उइके, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री गजेन्द्र शाह, विधायक डॉ. आर.के. दोगने व श्री अभिजीत शाह सहित अन्य जनप्रतिनिधि भी विशेष अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे। दोपहर 2ः15 बजे से आयोजित कार्यक्रम में राज्यपाल श्री पटेल विभिन्न विभागों द्वारा लगाई गई विकास प्रदर्शनी का अवलोकन कर पौधरोपण भी करेंगे। राज्यपाल महोदय मंच से विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के हितग्राहियों को हितलाभ वितरण करेंगे। इस दौरान कुछ हितग्राही अपनी सफलता की कहानी भी सुनायेंगे।

ये हितग्राही होंगे लाभान्वित

कार्यक्रम में राज्यपाल श्री पटेल बड़वानी निवासी रविशंकर, नकलसिंह और नम्माबाई को आयुष्मान कार्ड प्रदान करेंगे। इसके अलावा बड़वानी के ही रामदास व खेलसिंह को राज्यपाल श्री पटेल काष्ठ लाभान्श का चेक प्रदान करेंगे और बड़वानी की ही रामकली, मालतीबाई और सुखदेव को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत स्वीकृति पत्र प्रदान करेंगे। राज्यपाल श्री पटेल कुमार आरूषि को लाड़ली लक्ष्मी योजना का स्वीकृति पत्र देंगे एवं महिला स्वसहायता समूह की सदस्यों को ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत 1.05 करोड़ रूपये का चेक प्रदान करेंगे।

Leave a Comment

What does "money" mean to you?
  • Add your answer