स्वीकृत सिंचाई परियोजनाओं को शीघ्र पूर्ण कर जिले में सिंचाई का रकबा बढ़ाएं : कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना
कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना ने किया तवा बांध और नहरों का निरीक्षण
नर्मदापुरम / कलेक्टर नर्मदापुरम सुश्री सोनिया मीना ने शुक्रवार को जिले के इटारसी स्थित तवा बांध और नहरों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने जल संसाधन विभाग एवं नर्मदा घाटी विकास प्राधिकरण के अधिकारियों के साथ जिले में स्वीकृत परियोजनाओं की प्रगति की विस्तार से समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि जिले की स्वीकृत प्रमुख परियोजनाओं को तेजी से पूर्ण कर जिले में सिंचाई का रकबा बढ़ाएं। उन्होंने निर्माण कार्यों को गुणवत्तापूर्ण रूप से समय पर पूरा करने के निर्देश दिए। कलेक्टर सुश्री मीना ने जल संसाधन विभाग अंतर्गत स्वीकृत झारबीड़ा सिंचाई परियोजना, देवरी परियोजना, डोकरीखेडा डैम ,चांदकिया परियोजना तथा नर्मदा घाटी विकास प्राधिकरण अंतर्गत मोरंड गंजाल, दूधी परियोजना और चिंकी परियोजना की प्रगति की जानकारी ली और अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। कलेक्टर सुश्री मीना ने तवा बांध एवं नेहरू का भी बारीकी से निरीक्षण किया। उन्होंने जल संसाधन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि डैम की सुरक्षा के लिए निरंतर सतत मॉनिटरिंग की जाए। नहरों से सिंचाई के लिए दिए जाने वाले पानी भी व्यर्थ ना हो इसका भी विशेष ध्यान रखें। नहरों की मरम्मत और साफ सफाई के कार्य भी समय समय पर किए जाए। इस दौरान एसडीएम इटारसी टी प्रतिक राव, अधीक्षण यंत्री जल संसाधन विभाग श्री आरआर मीणा, कार्यपालन यंत्री श्री वीके जैन, श्री राजश्री कटारे, श्री शैलेंद्र पिपरे सहित जल संसाधन विभाग तथा नर्मदा घाटी विकास प्राधिकरण के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहें।