देवारण्य योजना के तहत आयुष विभाग ने किसानों को प्रशिक्षित किया

देवारण्य योजना के तहत आयुष विभाग ने किसानों को प्रशिक्षित किया

हरदा / मध्य प्रदेश राज्य औषधि पादप बोर्ड एवं देवारण्य योजना के तहत शुक्रवार को आयुष विभाग हरदा द्वारा किसानों का 2 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम कृषि उपज मण्डी परिसर में आयोजित किया गया। जिला आयुष अधिकारी डॉ. अनिल वर्मा ने बताया कि कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ अपर कलेक्टर डॉ. नागार्जुन बी. गौड़ा ने धनवंतरी पूजन एवं माल्यार्पण कर किया। डॉ. गौड़ा ने योजना के संबंध में किसानों से संवाद किया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में किसानों को कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिकों डॉ. सर्वेश कुमार एवं डॉ ओ. पी. भारती द्वारा औषधीय पौधों की कृषि एवं उनके विक्रय के संबंध में जानकारी दी गई। कार्यक्रम में किसानों द्वारा भी अपने अनुभव साझा किए गए। प्रशिक्षण में आए किसानों के द्वारा नई उपलब्धियों के विषय में भी चर्चा की गई। इस अवसर पर किसान श्री नंदकिशोर इंगले, श्री सुनील तेलंग, श्री परमानंद पंवार, श्री आशीष काशिव आदि उपस्थित रहे। आयुष विभाग की ओर से आभार प्रदर्शन डॉ. मुकेश वर्मा द्वारा किया गया।

Leave a Comment

What does "money" mean to you?
  • Add your answer