चोरों के हौसले बुलंद किसान के घर से लाखों की चोरी की वारदातो से क्षेत्र में भय का माहौल
हरदा / हरदा जिले में इन दिनों चोरी की वारदातें रूकने का नाम नहीं ले रही है, यहां चोरों के हौसले इतने बुलंद है कि शहर से लेकर गांवों में भी अलग-अलग स्थानों में चोरी की बड़ी वारदातों को चोर अंजाम दे रहे हैं, सिराली थाना क्षेत्र में पहले भी कई चोरी की बड़ी वारदातें हो चुकी है, कुछ दिन पहले भी इसी गांव में दिन दहाड़े चाकू की नोक पर बदमाशों ने घर से दो महिलाओं के पास से करीब डेढ़ लाख रूपए के गहने जो कि पहने हुए थे वह लूट कर ले गए थे, जिनका पुलिस ने अभी तक कोई सुराग नहीं लगा पाई है। वहीं ग्राम महेंद्रगांव में किसान के घर पर एक बड़ी चोरी की वारदात को फिर चोरों ने अंजाम दिया है, वहीं किसान प्रवीण गौर ने बताया कि घर के ताले तोड़कर चोरों ने घर में रखे सोने चांदी के आभूषण व 46000 रूपए नगदी सहित करीब 6 से 8 लाख रुपए की चोरी की वारदात को अंजाम दिया है, वही क्षेत्र में इससे पहले भी चोरों ने ग्राम जात्राखेडी सहित क्षेत्र में कई बड़ी चोरी की वारदातो को अंजाम दिया है। जिसके बाद भी पुलिस ने अभी तक किसी भी चोर गिरोह को पकड़ने में कामयाबी हासिल नहीं कर पाई है। वहीं आए दिन बढ़ती छोटी – बड़ी चोरी की घटनाओं को लेकर क्षेत्र में भय का माहौल बना हुआ है।