लाड़ली बहनों के खाते में मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने राशि ट्रांसफर की

लाड़ली बहनों के खाते में मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने राशि ट्रांसफर की

कलेक्टर श्री गर्ग ने इस दौरान उपस्थित सभी महिलाओं व बच्चों को उपहार वितरित किये

हरदा/ मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने भोपाल में आयोजित कार्यक्रम में लाड़ली बहना योजना के हितग्राहियों के खाते में सहायता राशि का अंतरण किया। यह कार्यक्रम भोपाल के कुशाभाउ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर में आयोजित किया गया। हरदा में जिला स्तरीय कार्यक्रम नगर पालिका कार्यालय परिसर में आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में नगर पालिका उपाध्यक्ष श्री अंशुल गोयल व डिप्टी कलेक्टर श्री संजीव नागू सहित अन्य जनप्रतिनिधि व अधिकारी मौजूद थे। इसके अलावा कलेक्ट्रेट के वीडियो कान्फ्रेंसिंग कक्ष में आयोजित कार्यक्रम में भी मुख्यमंत्रीजी के संबोधन का सीधा प्रसारण देखा गया। इस कार्यक्रम में कलेक्टर श्री ऋषि गर्ग के अलावा जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास श्री संजय त्रिपाठी के साथ-साथ लाड़ली बहना योजना की हितग्राही महिलाएं उपस्थित थी। कलेक्टर श्री गर्ग ने इस दौरान उपस्थित सभी महिलाओं व बच्चों को उपहार वितरित किये। इसके अलावा जिले की सभी ग्राम पंचायतों में लाड़ली बहना योजना के राज्य स्तरीय कार्यक्रम का सीधा प्रसारण देखने की व्यवस्था की गई थी।

Leave a Comment

What does "money" mean to you?
  • Add your answer