प्रियांशी साबू बनी सी ए परिवारजनों ग्रामीणों ने बधाई दी 

प्रियांशी साबू बनी सी ए परिवारजनों ग्रामीणों ने बधाई दी 

सी ए बनी प्रियांशी साबू एग्जाम किया क्लियर परिवारजनों रिश्तेदारों सहित ग्रामीणों ने बधाई दी 

हरदा / सोडलपुर ग्राम में रहने वाले राजीव साबू के बड़े भाई उमेश साबू की बेटी प्रियांशी साबु ने 2023 में हुए सीए का एग्जाम दिया था जिसका रिजल्ट मंगलवार को आया यह एग्जाम भोपाल में रहकर क्लियर किया और सी ए बन गई उसकी इस उपलब्धि पर परिवारजनों रिश्तेदारों सहित ग्रामीणों ने उन्हें बधाई दी बधाई देने वाले में रमा बग ललित सोमानी नंदकिशोर राठी चंदन मोहता भरत लाहोटी मनीष राठी गोविंद साबू रमेश चंद्र सोनी बृजेश महेश्वरी प्रमोद साबू शैलेश साबू रामदास रायखेरे मुकेश रायखेरे सहित ग्रामीणों ने बधाई दी वही ग्राम पहुंचने पर बिटिया का जोरदार स्वागत किया जाएगा

Leave a Comment

What does "money" mean to you?
  • Add your answer