विकसित भारत संकल्प यात्रा में सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में ग्रामीणों को जानकारी दी

विकसित भारत संकल्प यात्रा में सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में ग्रामीणों को जानकारी दी

विकसित भारत संकल्प यात्रा बरकला,निमाचाखुर्द पहुँची

हरदा / टिमरनी विकासखण्ड के ग्राम बरकला से प्रातः 11 बजे से प्रारंभ तथा दोपहर 1ः30 बजे ग्राम निमाचाखुर्द पहुँचेगी। विकसित भारत संकल्प यात्रा’’ में सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में ग्रामीणों को जानकारी दी जा रही है तथा ग्रामीणों को उनकी पात्रता अनुसार सरकार की योजनाओं का लाभ दिलाने के लिये मौके पर ही आवेदन भरवाये जा रहे है। संकल्प यात्रा के दौरान सरकार की हितग्राही मूलक योजनाओं में चयनित हितग्राहियों को स्वीकृति पत्र भी दिये जाते है। ग्राम बरकला में संकल्प यात्रा पहुँचने पर इस दौरान अन्य जनप्रतिनिधि व अधिकारी कर्मचारी भी मौजूद थे। इस अवसर पर सरकार की योजनाओं का ग्रामीणों को लाभ दिलाने के लिये संकल्प यात्रा एक सराहनीय पहल है। गांवों में प्रचार वाहन का स्थानीय ग्रामीणों ने स्वागत किया। यात्रा के दौरान कृषि विभाग द्वारा खेतों में नेनो यूरिया का ड्रोन से छिड़काव करने की प्रक्रिया का प्रदर्शन किया गया उन्होने कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों से ग्रामीणों को योजनाओं का मौके पर ही लाभ तो मिलता ही है साथ ही सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी भी मिलती है। इस अवसर पर कार्यक्रम में स्कूली विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये तथा बच्चों ने प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम में भी भाग लिया।

Leave a Comment

What does "money" mean to you?
  • Add your answer