आरटीओ आफिस के निरीक्षण में नहीं मिला कोई अधिकारी कर्मचारी आरटीओ के विरूद्ध होगी अनुशासनात्मक कार्यवाही, अनुपस्थित का कटेगा वेतन
हरदा / कलेक्टर श्री आदित्य सिंह मंगलवार सुबह 10 बजे अचानक आरटीओ आफिस पहुँचे, जहां उन्हें कोई भी अधिकारी कर्मचारी उपस्थित नहीं मिला, जिस पर उन्होने सख्त नाराजगी प्रगट करते हुए आरटीओ श्री राकेश अहाके व आफिस के कर्मचारियों का वेतन काटने तथा उनके विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही करने के निर्देश दिये।
कलेक्टर श्री सिंह ने बताया कि आरटीओ श्री अहाके के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही हेतु परिवहन विभाग मध्यप्रदेश शासन तथा संभागायुक्त नर्मदापुरम् से अनुरोध किया गया है।