एक पौधा माँ के नाम’ अभियान के तहत ग्राम उड़ा में 280 पौधों का रोपण किया
हरदा / ‘एक पौधा माँ के नाम’ अभियान के तहत हरदा जिले में इन दिनों पौधरोपण का कार्य बड़े पैमाने पर जारी है। इस अभियान के तहत उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग द्वारा सोमवार को किसान श्री रामनिवास आत्मज स्व. रघुनाथ दूगाया ग्राम उड़ा के खेत में 280 आम के पौधों का रोपण किया गया।
इस दौरान सहायक संचालक उद्यान श्री विजय सिंह, प्रभारी वरिष्ठ उद्यान विकास अधिकारी हरदा श्री श्री योगेश तिवारी एवं शासकीय हाई स्कुल उड़ा के प्राचार्य श्री आर.डी. वारकडे सहित स्टॉफ व स्कूल बच्चों ने पौधरोपण किया।