अंतिम छोर के किसानों के खेतों तक नहरों से पानी पहुँचाया जाए कलेक्टर श्री सिंह ने दौरा कर सिंचाई व्यवस्था का लिया जायजा

अंतिम छोर के किसानों के खेतों तक नहरों से पानी पहुँचाया जाए कलेक्टर श्री सिंह ने दौरा कर सिंचाई व्यवस्था का लिया जायजा

कलेक्टर श्री सिंह ने ग्राम छीपानेर, गुरदिया, खोड़ियाखेड़ी, रूंदलाय, पोखरनी, अजनई व गोंदागांव का दौरा

हरदा / कलेक्टर श्री आदित्य सिंह ने बुधवार को जल संसाधन विभाग के अधिकारियों के साथ दौरा कर नहरों के माध्यम से मूंग की फसल की सिंचाई के लिये की गई व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होने उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिये कि अंतिम छोर पर स्थित खेतों तक नहर का पानी पहुँचाया जाए।

   इस दौरान कलेक्टर श्री सिंह ने ग्राम छीपानेर, गुरदिया, खोड़ियाखेड़ी, रूंदलाय, पोखरनी, अजनई व गोंदागांव का दौरा कर नहर से आ रहे पानी के स्तर को चैक किया। निरीक्षण के दौरान उन्होने निर्देश दिये कि नहर से सिंचाई के लिये अवैध रूप से पानी लेने वाले किसानों को रोका जाये। उन्होने कहा कि नहर के चौकीदारों की मदद के लिये पुलिस व होमगार्ड के जवान भी तैनात किये जायेंगे।

उन्होने निर्देश दिये कि यह सुनिश्चित किया जाए कि जिन किसानों को नहर से पानी लिफ्ट करने के लिये जल संसाधन विभाग ने अनुमति दी है, वे विधिवत विद्युत कनेक्शन लेकर ही पम्प का संचालन करें। इस दौरान एसडीएम टिमरनी श्री महेश बड़ोले व कार्यपालन यंत्री जल संसाधन सुश्री सोनम वाजपेयी सहित जल संसाधन व राजस्व विभाग के अन्य अधिकारी कर्मचारी भी उपस्थित थे।

Leave a Comment

What does "money" mean to you?
  • Add your answer